पब्लिक रिलेशन कोर्स के इंस्टिट्यूट
, गुरुवार, 17 मई 2012 (15:18 IST)
कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनसे मिलकर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते। वे पहली मुलाकात में ही लोगों को इंप्रेस कर देते हैं। उनका नेचर हर किसी का मन मोह लेता है। अगर आपका नाम भी ऐसे लोगों में शुमार है तो आप अपने इस हुनर के जरिए नए मुकाम हासिल कर सकते हैं।इस हुनर के साथ आप अपना करियर पब्लिक रिलेशन में बना सकते हैं। पीआरओ बनने के लिए आपको पब्लिक रिलेशन का कोर्स करना पड़ेगा। यह कोर्स करने के लिए किसी भी सब्जेक्ट में 50% नंबर के साथ स्नातक डिग्री का होना जरूरी है लेकिन एडमिशन का बेस सिर्फ यह अंक नहीं होते। कुछ संस्थानों में एंट्रेस एक्जाम और साक्षात्कार के जरिए भी छात्रों का चयन किया जाता है।प्रमुख इंस्टिट्यूट्स:इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली।साउथ दिल्ली पॉलीटेक्निक फॉर वुमेन नई दिल्ली।नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी, पटना।भारती विद्या भवन, नई दिल्ली।मुंबई यूनिवर्सिटी, मुंबई।अमेटी यूनिवर्सिटी, नोएडा।पंजाब यूनिवर्सिटी, पटियाला।अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़।बीआर अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी, हैदराबाद।माखनलाल चतुर्वेदी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जर्नलिज्म, भोपाल।