Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ज्वेलरी डिजाइन में बनाएं करियर

वेबदुनिया डेस्क

हमें फॉलो करें ज्वेलरी डिजाइन में बनाएं करियर
, शनिवार, 12 मई 2012 (15:34 IST)
FILE
फैशन ने आज के युवाओं का रहन-सहन का तरीका ही बदल दिया है। युवाओं के फैशन और स्टाइल की बात करें तो बड़े बदलते परिधानों में चार चांद लगाने वाले आकर्षक आभूषणों की चर्चा करना भी जरूरी हो जाता है। किसी भी शादी-पार्टी में तो आभूषणों की अधिक पूछपरख होती है।

मुद्दा सिर्फ विशेष आभूषणों का ही नहीं, बल्कि अपने पसंदीदा आभूषणों में एक उज्जवल करियर तलाशने का है। खासकर युवतियों और महिलाओं में आभूषणों के प्रति ज्‍यादा ही दिलचस्‍पी रहती है, आखिर आभूषण ही तो हर स्त्री की सुंदरता का प्रत‍ीक है।

वर्तमान में देखा जाए तो सोने की इस लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए देश में कई इंस्टिट्यूट ने ज्वेलरी डिजाइनिंग कोर्सेज शुरू किए गए हैं, जिनमें कलात्मक अभिरुचि के युवा अपना उज्जवल करियर बना सकते हैं।

करियर विकल्प के तौर पर ज्वेलरी डिजाइनिंग युवतियों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। इस क्षेत्र से जुड़े कई डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्सेज हैं। कुछ इंस्टिट्यूट में छात्रों को कंप्‍यूटर की सहायता से भी ज्वेलरी डिजाइनिंग की शिक्षा दी जाती है। इस कोर्स को करने के लिए कम से कम स्नातक होना आवश्यक है।

आभूषणों में भी विभिन्‍न तरह के कोर्स होते हैं इनमें से प्रमुख हैं-

- डिप्लोमा इन ज्वेलरी डिजाइन एंड जैमोलॉजी (अवधि 2 वर्ष)
- डायमंड ग्रेडिंग कोर्स (अवधि 2 माह)।
- सर्टिफिकेट इन ज्वेलरी डिजाइन एंड जैमोलॉजी (अवधि 1 साल)
- जैम आइडेंटिफिकेशन (अवधि 3 माह)।
- शार्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्सेज इन जैमोलॉजी, पॉलिशिंग, मैन्‍युफैक्चरिंग।

आभूषणों से संबंधित प्रमुख कोर्स कराने वाले इंस्टिट्यूट हैं:

- सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई।
- इंडियन जैमोलॉजी इंस्टिट्यूट, नई दिल्ली।
- जैम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन कांउसिल, जयपुर।
- जैमोलॉजी इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया, मुंबई।
- जैमस्टोन्स आर्टिसंस ट्रेनिंग स्कूल, जयपुर।
- ज्वेलरी डिज़ाइन एंड टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट, नोएडा।
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi