फैशन ने आज के युवाओं का रहन-सहन का तरीका ही बदल दिया है। युवाओं के फैशन और स्टाइल की बात करें तो बड़े बदलते परिधानों में चार चांद लगाने वाले आकर्षक आभूषणों की चर्चा करना भी जरूरी हो जाता है। किसी भी शादी-पार्टी में तो आभूषणों की अधिक पूछपरख होती है।
मुद्दा सिर्फ विशेष आभूषणों का ही नहीं, बल्कि अपने पसंदीदा आभूषणों में एक उज्जवल करियर तलाशने का है। खासकर युवतियों और महिलाओं में आभूषणों के प्रति ज्यादा ही दिलचस्पी रहती है, आखिर आभूषण ही तो हर स्त्री की सुंदरता का प्रतीक है।
वर्तमान में देखा जाए तो सोने की इस लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए देश में कई इंस्टिट्यूट ने ज्वेलरी डिजाइनिंग कोर्सेज शुरू किए गए हैं, जिनमें कलात्मक अभिरुचि के युवा अपना उज्जवल करियर बना सकते हैं।
करियर विकल्प के तौर पर ज्वेलरी डिजाइनिंग युवतियों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। इस क्षेत्र से जुड़े कई डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्सेज हैं। कुछ इंस्टिट्यूट में छात्रों को कंप्यूटर की सहायता से भी ज्वेलरी डिजाइनिंग की शिक्षा दी जाती है। इस कोर्स को करने के लिए कम से कम स्नातक होना आवश्यक है।
आभूषणों में भी विभिन्न तरह के कोर्स होते हैं इनमें से प्रमुख हैं-