घोड़े पर बाईं ओर से क्यों चढ़ा जाता है?

Webdunia
घोड़े पर इसकी बाईं तरफ से चढ़ने और उतरने की प्रथा शायद बहुत पुराने समय से ही चली आ रही है। उस समय से जब योद्धा के रूप में पुरुषों की कमर से इनके बाएँ पैर की तरफ धातु की भारी तलवार लटकती थी।

ऐसी स्थिति में जब एक ओर शरीर पर इतनी वजनी चीज लटकी हो तो स्वाभाविक था कि इसके दूसरी ओर के पैर का उपयोग हमेशा बेहतर रहता था। अन्यथा बाएँ पैर को उठाकर घोड़े की पीठ पर चढ़ते समय तलवार का बीच में अटकाव बहुत स्वाभाविक था जिससे असुविधा ही नहीं, दुर्घटना भी घट सकती थी।

आज भी प्रशिक्षण के दौरान घुड़सवारी सिखाते समय जो पहला पाठ पढ़ाया जाता है, वह है घोड़े पर हमेशा बाईं ओर से चढ़ना। यही कारण है कि अधिकतर घोड़े भी इस रिवाज के आदी हो जाते हैं और जब कभी कोई सवार इस प्रथा को तोड़कर दाईं ओर से चढ़ने का प्रयासकरता है तो घोड़ा बौखला जाता है।

क्या होता है बाईस कैरेट गोल्ड?
सोना काफी नरम धातु होती है, इतनी नरम कि गहने बनाने के लिए शुद्ध रूप से यह पूरी तरह उपयुक्त नहीं रहती। इसलिए जब स्वर्णाभूषण तैयार किए जाते हैं तो सोने में चाँदी या ताँबे जैसी दूसरी कोई कठोर धातु मिला दी जाती है। इस मिश्रधातु में सोने की मौजूदगी का प्रतिशत दर्शाने के लिए ही 'कैरेट' शब्द प्रयोग में लाया जाता है।

प्रायः 24 कैरेट की बात आपने सुनी होगी। यह सोने का शुद्ध रूप है यानी 100 प्रतिशत सोना। जैसे-जैसे इसमें दूसरी धातु मिलाई जाती है वैसे-वैसे इसका कैरेट स्तर घटता जाता है। इस आधार पर 22 कैरेट गोल्ड का अर्थ होता है ऐसा सोना जिसमें 22 भाग सोना हो और बाकी 2 भाग मिलाई गई दूसरी धातु।

व्हाइट गोल्ड निकल और जिंक को सोने के साथ मिलाकर बनाई गई मिश्रधातु है। सोने को कॉपर के साथ मिलाकर इसे बनाया जाए तो यह कहलाती है रेड गोल्ड और जब चाँदी के साथ सोने के मिश्रण से इसे तैयार किया जाता है तो यह कहलाती है ग्रीन गोल्ड।

सैलेरी शब्द कैसे प्रचलन में आया?
प्राचीनकाल में रोमन सैनिकों को वेतन के साथ भत्ते के रूप में अलग से धनराशि दी जाती थी ताकि वे नमक खरीद सकें। उस समय नमक महँगा भी होता था। वेतन का यह भाग 'सेलेरियम' कहलाता था जिसका अर्थ होता था- साल्ट मनी। धीरे-धीरे सेलेरियम का अर्थ पूरे वेतन से लगाया जाने लगा और फिर इसी शब्द का बिगड़ा हुआ रूप 'सैलेरी' बन गया। आज अगर नमक से मतलब भोजन जुटाने से लगाया जाए तो सैलेरी का अर्थ आज भी नहीं बदला है।

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

दीपावली पर बनाएं ये 5 खास मिठाइयां

10 लाइन नरक चतुर्दशी पर निबंध हिंदी में

पुष्य नक्षत्र पर पत्नी को दें ये उपहार, लक्ष्मी माता की कृपा से कभी नहीं होगी धन की कमी

दीपावली पर 10 लाइन कैसे लिखें? Essay on Diwali in Hindi

क्या प्यूबिक एरिया में शेविंग क्रीम से बढ़ती है डार्कनेस

सभी देखें

नवीनतम

अपने बेटे को दीजिए ऐसे समृद्धशाली नाम जिनमें समाई है लक्ष्मी जी की कृपा

पेट्रोलियम जेली के फायदे : सिर्फ ड्राय स्किन ही नहीं, जानें इसके छुपे हुए कई ब्यूटी सीक्रेट्स

एंटी एजिंग मेकअप से दिवाली पर दिखें 10 साल छोटी, जानिए ये असरदार ब्यूटी सीक्रेट्स

इस Festive Season, इन DIY Ubtans के साथ घर पर आसानी से बनाएं अपनी स्किन को खूबसूरत

कमला हैरिस को वोट देने से हिचकिचा रहे भारतीय अमेरिकी नागरिक, जानें क्यों

More