karwa chauth 2023: ऑफिस जा रही हैं तो किस तरह रखना चाहिए करवा चौथ का व्रत?

Webdunia
Karwa chauth for working woman: यदि आप कामकाजी महिला हैं। प्रतिदिन ऑफिस जाती है और करवा चौथ के दिन आपको छुट्टी नहीं मिल पा रही है तो आपके लिए व्रत रखना कठिन हो जाएगा लेकिन यदि आप हमारी टिप्स अपनाएंगे तो ऑफिस में भी यह व्रत रख सकती हैं, फिर घर जाकर चांद को देखकर आप व्रत खोल सकती हैं। 
 
कठिन व्रत: करवा चौथ का व्रत बहुत ही कठिन होता है क्योंकि इसमें अन्न और जल ग्रहण तब तक नहीं किया जा सकता जब तक की रात को चांद के दर्शन ना हो जाए। मौसम के कारण कभी-कभी चांद बहुत देर से दिखाई देता है तो कभी बादल घने होने के कारण दिखाई ही नहीं देता हैं। ऐसे में महिलाएं दूसरे दिन व्रत खोलती हैं। इस कठिनाइयों के चलते कामकाजी महिलाओं के लिए तो यह व्रत बहुत ही कठिन हो जाता है, क्योंकि घर पर रहकर भूखे रहने में इतनी एनर्जी वेस्ट नहीं होती जितनी की ऑफिस में कार्य करते हुए होती है। ऐसे में सवाल उठता है कि ऐसे महिलाएं जिन्हें ऑफिस जाना जरूरी है वे कैसे करवाचौथ का व्रत आसानी से रख सकती हैं? इसके लिए यहां कुछ टिप्स दी जा रही है।
  1. सबसे पहली बात यह कि कामकाजी महिलाएं सरगी अच्‍छे से खाएं। सरगी तड़के खाई जाती है।
  2. सास द्वारा दी गई सरगी में काजू, बादाम, किशमिश, अंगूर, नारियल के अलावा ऐसे व्यंजन होते हैं जो आपके शरीर में जल की मात्रा को शाम तक बनाए रखते हैं। 
  3. यदि आप ऑफिस में बहुत सारी चूड़ियां पहनकर नहीं जा सकतीं, तो दो-चार-छह इस तरह के सम सख्या में चूड़ियां पहनकर जा सकती हैं। 
  4. ऑफिस आते-जाते वक्त धूल और धूप से बचें।
  5. ऑफिस में अनावश्‍यक इधर-उधर घुमें नहीं बल्कि लंच समय में आराम करें। 
  6. आप जितनी एनर्जी बचाएंगी उतना बेहतर होगा। 
  7. आज के दिन ज्यादा काम न करें, क्योंकि यह बात आपके बॉस भी अच्छे से समझते होंगे।
  8. आप भूख के बारे में न सोचते हुए अपना ध्यान शाम की तैयारी, मेकअप और पूजा पर लगाएं। उपवास से ध्यान हटाने के लिए म्यूजिक सुनते हुए कार्य कर सकती हैं।
  9. एक साफ बोटल में सास के दिए हुए करवे का थोड़ा बहुत पानी ऑफिस में ले जाएं। 
  10. साथ ही अनाज वाले करवे में से थोड़ा-सा साबूत अनाज और सास के बायने के शगुन का पैसा भी ले जाएं। 
  11. जब भी ऑफिर में समय मिले तो तो कथा पढ़ें या सुने। 
  12. जिस समय आप कथा पढ़ या सुन रही हों, उस समय अनाज और पानी अपने पास रखें।
  13. कथा पढ़ने या सुनते समय सामने एक प्लेट रख लें और हुंकारा भरते हुए अनाज का एक-एक दाना उस प्लेट में रखते जाएं।
  14. ऑफिस से लौटकर करवे में वो पानी डाल दें, जिसे आप ऑफिस ले गई थीं और साबूत अनाज को अर्घ्य देने के लिए रख लें।
  15. शाम को उसी पानी और साबूत अनाज से चंद्रमा को अर्घ्य दें। अर्घ्य देते समय चांदी का लोटा, सिक्का या अंगूठी हाथ में जरूर रखें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

सर्दियों में रूखी त्वचा को कहें गुडबाय, घर पर इस तरह करें प्राकृतिक स्किनकेयर रूटीन को फॉलो

इस DIY विटामिन C सीरम से दूर होंगे पिगमेंटेशन और धब्बे, जानें बनाने का आसान तरीका

फटाफट वजन घटाने के ये 5 सीक्रेट्स जान लीजिए, तेजी से करते हैं असर

Indian Diet Plan : वजन घटाने के लिए इस साप्ताहिक डाइट प्लान को फॉलो करते ही हफ्ते भर में दिखेगा फर्क

Essay on Jawaharlal Nehru : पंडित जवाहरलाल नेहरू पर 600 शब्दों में हिन्दी निबंध

सभी देखें

नवीनतम

Winters : रूखी त्वचा से बचना चाहते हैं तो ये आसान घरेलू उपाय तुरंत ट्राई करें

क्या शिशु को रोजाना नहलाना सही है? जानें रोज नहाने से शिशु की हेल्थ पर क्या पड़ता है असर

आंख के नीचे चींटी का काटना क्यों बन सकता है गंभीर समस्या? जानें ये जरूरी सावधानियां

प्रेग्नेंसी में जंक फूड खाना हो सकता है जोखिम भरा, जानिए हेल्दी स्नैकिंग के 7 आसान टिप्स

अगला लेख
More