शेट्‍टार के बागी तेवर, टिकट नहीं मिला तो 20-25 सीटों पर होगा असर

Webdunia
शनिवार, 15 अप्रैल 2023 (18:03 IST)
हुब्बाली (कर्नाटक)। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने बागी तेवर अपनाते हुए कहा कि उन्हें टिकट न दिए जाने का असर राज्य में कम से कम 20 से 25 सीटों पर पड़ेगा। इस बीच, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शनिवार को यहां उनसे मुलाकात कर आश्वासन दिया कि पार्टी उनकी उम्मीदवारी पर उचित फैसला लेगी।
 
दरअसल, भाजपा के आलाकमान ने उनसे हुब्बाली-धारवाड मध्य सीट से विधानसभा चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी वापस लेने के लिए कहा है। वह इस सीट से मौजूदा विधायक हैं। भाजपा ने अभी तक हुब्बाली-धारवाड मध्य समेत कर्नाटक की 12 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है।
 
रविवार तक करेंगे इंतजार : भाजपा के वरिष्ठ नेता शेट्टार ने शुक्रवार रात कहा कि वह रविवार तक टिकट दिए जाने पर पार्टी के निर्णय की प्रतीक्षा करेंगे और उसके बाद अगले कदम पर निर्णय लेंगे। हुब्बाली-धारवाड नगर निगम के 16 पार्षदों द्वारा इस्तीफे की पेशकश किए जाने पर वरिष्ठ नेता ने कहा कि उनके द्वारा स्नेह प्रदर्शित करने के लिए वह उनके आभारी हैं।
 
अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए शेट्टार ने कहा कि उन्होंने अपनी उम्मीदें नहीं खोई है और वह शाम तक प्रतीक्षा करेंगे। कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने (पार्षदों) अपनी अप्रसन्नता जताई है। वे आहत हैं। उनकी भावनाएं आहत हैं, इसलिए नगर निगम से इस्तीफा देकर अपना आक्रोश जता रहे हैं। शेट्टार ने कहा कि वह पार्षदों की राय पर गौर करेंगे और फिर अगले कदम पर निर्णय लेंगे।
 
यह पूछने पर कि भाजपा के कुछ शीर्ष पदाधिकारियों ने उन्हें टिकट दिए जाने का भरोसा जताया है, शेट्टार ने कहा कि उन्हें ऐसे बयानों के बारे में पता है लेकिन वह ‘नतीजा’ चाहते हैं। शेट्टार के समर्थन में एक प्रदर्शन भी किया गया और हुब्बाली में एक जनसभा भी आयोजित की गई। 
 
शेट्‍टार को मनाने के प्रयास तेज : भाजपा ने शेट्टार को मनाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी के साथ राज्य के मंत्री शंकर पाटिल मुनेनाकोप्पा ने उनसे मुलाकात की जबकि मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने फोन पर उनसे बात की।
 
बोम्मई ने कहा कि हम उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं। अभी तक प्रयास चल रहे हैं। मैंने कल केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से बात की थी। वह (शेट्टार) उत्तरी कर्नाटक के एक वरिष्ठ नेता हैं और हम उन्हें मनाने के सभी प्रयास कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री जोशी ने शेट्टार से मुलाकात करने के बाद कहा कि पार्टी वरिष्ठ नेता की सेवाओं का इस्तेमाल करेगी।
 
शेट्टार ने कहा कि पार्टी को यह सुनिश्चित करना होगा कि इसका कोई नकारात्मक असर न पड़े। पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भी कहा है कि यदि शेट्टार को टिकट नहीं मिलता है, तो इसका केवल एक क्षेत्र पर असर नहीं पड़ेगा... इसका उत्तरी कर्नाटक में कई निर्वाचन क्षेत्रों पर तत्काल असर पड़ेगा... कम से कम 20 से 25 निर्वाचन क्षेत्रों पर।
 
उन्होंने कहा कि इसका निश्चित तौर पर पूरे कर्नाटक पर असर पड़ेगा, लेकिन तत्काल असर 20 से 25 सीटों पर देखा जाएगा। शेट्टार ने 11 अप्रैल को एक संवाददाता सम्मेलन कर कहा था कि उन्हें दिल्ली से फोन आया, जिसमें पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने युवाओं के लिए जगह बनाने के वास्ते उनसे अपनी उम्मीदवारी वापस लेने को कहा।
 
भाजपा ने अभी तक कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 212 उम्मीदवारों की सूची जारी की है और बाकी की 12 सीटों पर नामों की घोषणा नहीं की है। कर्नाटक में 224 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 10 मई को मतदान होगा और नतीजों की घोषणा 13 मई को की जाएगी। (भाषा)

Related News

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

राजस्थान सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्‍या मिला?

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को मिले विभाग, मध्य प्रदेश में अभी भी इंतजार

मोहन के मंत्री तय, 18 कैबिनेट, 6 स्वतंत्र प्रभार, 4 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ

मिलान से मेवात आईं, अशोक गहलोत के मंत्री को दी पटखनी, कौन हैं नौक्षम चौधरी?

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा किस दिन लेंगे शपथ? तारीख आ गई सामने

अगला लेख
More