Jharkhand Assembly Elections 2024 : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर संविधान (Constitution) को कूड़ेदान में डालने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को झारखंड के सिमडेगा में कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने संविधान पढ़ा होता तो उन्होंने नफरत नहीं फैलाई होती और समाज को नहीं बांटा होता।
संविधान को कूड़ेदान में डालने की कोशिश हो रही : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यहां एक चुनावी रैली में दावा किया कि भाजपा संविधान को कूड़ेदान में डालने की कोशिश कर रही है। हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान पढ़ा होता तो उन्होंने नफरत नहीं फैलाई होती और समाज को नहीं बांटा होता।
ALSO READ: झारखंड में पीएम मोदी बोले, JMM-कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय
हमारी 'मोहब्बत की दुकान' है, उनका 'नफरत का बाजार' है : उन्होंने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हमारी 'मोहब्बत की दुकान' है, उनका 'नफरत का बाजार' है; हम भाजपा की 'नफरत और हिंसा' को मोहब्बत से खत्म कर सकते हैं। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि वह गरीबों का सम्मान करते हैं लेकिन वह कृषि ऋण तो माफ नहीं करते।
ALSO READ: हेमंत सोरेन का दावा, पेपर लीक के पैसों का झारखंड चुनाव में इस्तेमाल कर रही है भाजपा
धारावी में 1 लाख करोड़ की जमीन उद्योगपतियों को सौंपने की कोशिश : मोदी पर उन्होंने मुंबई के धारावी में 1 लाख करोड़ रुपए की जमीन उद्योगपतियों को सौंपने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी से नहीं डरते, वह तो अरबपतियों की कठपुतली की तरह काम कर रहे हैं। लंबे समय से जाति आधारित जनगणना की वकालत करने वाले कांग्रेस नेता ने कहा कि यह जनगणना तो होकर रहेगी। उन्होंने कहा कि जाति आधारित जनगणना भारत की तस्वीर बदल देगी। यह संस्थानों में आदिवासियों, दलितों और ओबीसी की स्थिति उजागर करेगी।
ALSO READ: घुसपैठियों को बाहर करेंगे, भ्रष्ट नेताओं को जेल भेजेंगे, झारखंड में बोले अमित शाह
राहुल गांधी ने इस साल की शुरुआत में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में जनता द्वारा निर्वाचित आदिवासी मुख्यमंत्री को भाजपा ने सलाखों के पीछे डाल दिया था। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। करीब पांच महीने जेल में बिताने के बाद 28 जून को उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद उन्हें रिहा किया गया।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta