बख्शी स्टेडियम से मोदी बोले, जम्मू-कश्मीर अब खुलकर ले रहा है सांस

6400 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन भी किया

सुरेश एस डुग्गर
गुरुवार, 7 मार्च 2024 (16:24 IST)
Narendra Modi's address at Bakshi Stadium : पांच सालों के बाद कश्मीर आने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने आज गुरुवार को बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच बख्शी स्टेडियम (Bakshi Stadium) में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा की जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) अब एक नई ऊंचाइयों को छूने के साथ ही खुलकर सांस ले रहा है। उनका दावा था कि यह धारा 370 हटने के बाद हुआ। इस अवसर पर मोदी ने 6400 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन भी किया।

ALSO READ: अनुच्छेद 370 हटने के बाद PM मोदी की पहली रैली, भाजपा के रंग में रंगा श्रीनगर
 
370 के नाम पर देश को गुमराह किया : वे विपक्ष पर वार करते हुए कहते थे कि दशकों तक कांग्रेस और उसके साथियों ने 370 के नाम पर जम्मू-कश्मीर और देश को गुमराह किया। इससे फायदा जम्मू-कश्मीर को था या सिर्फ कुछ राजनीतिक परिवारों को था, यह आज जनता जान चुकी है। आज 370 नहीं है इसलिए यहां युवाओं की प्रतिभा का पूरा सम्मान हो रहा है, उन्हें नए अवसर मिल रहे हैं।
 
6400 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन : उन्होंने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में विकसित भारत, विकसित जम्मू-कश्मीर कार्यक्रम के तहत 6400 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का उदघाटन भी किया। 1000 युवाओं को जॉब लेटर भी दिए। इसके बाद युवा उद्यमियों से उनकी कामयाबी के किस्से और समस्याएं सुनीं।

ALSO READ: कौन हैं PM मोदी का कश्मीरी दोस्त नाजिम, खुद PM Modi ने शेयर की सेल्‍फी, बताया लीडर
 
धरती के स्वर्ग पर आने का एहसास शब्दों से परे : मोदी ने बख्शी स्टेडियम की सभा में कहा- धरती के स्वर्ग पर आने का एहसास शब्दों से परे है। यह वो नया जम्मू-कश्मीर है जिसका इंतजार हम सभी को कई दशकों से था। यह वो जम्मू-कश्मीर है जिसके लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया। इसकी आंखों में भविष्य की चमक है। चुनौतियों को पार करने का हौसला है।
 
यहां झीलों में कमल खिलता है : उन्होंने कश्मीर से भाजपा को जोड़ते हुए कहा कि यहां झीलों में कमल खिलता है और भाजपा का चिह्न भी कमल ही है। जम्मू-कश्मीर से भाजपा का नाता सभी जानते हैं। उन्होंने कहा कि 370 का फायदा आम कश्मीरी को था या फिर कुछ राजनीतिक परिवार अपने फायदे के लोगों को गुमराह कर रहे थे। आज 370 नहीं है, इसलिए आज जम्मू-कश्मीर के नौजवानों की भावनाओं का सम्मान हो रहा है।

ALSO READ: आज कश्मीर दौरे पर PM मोदी, 370 हटने के बाद पहली बार करेंगे यात्रा, जानें क्या है तैयारी?
 
ये वो नया जम्मू-कश्मीर है जिसका इंतजार हम सभी को था : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये वो नया जम्मू-कश्मीर है जिसका इंतजार हम सभी को कई दशकों से था। ये वो नया जम्मू-कश्मीर है जिसके लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया था। इस नए जम्मू-कश्मीर की आंखों में भविष्य की चमक है, इस नए जम्मू-कश्मीर के इरादों में चुनौतियों को पार करने का हौसला है।
 
मोदी ने की वेड इन इंडिया की अपील : प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का मस्तक है। ऊंचा उठा शीश ही विकास-सम्मान का प्रतीक होता है। उन्होंने लोगों से वेड इन इंडिया की अपील की। उन्होंने लोगों से कहा कि आप बाहर दूसरे देशों में शादी करते हैं जिससे उस देश की इकोनॉमी मजबूत होती है।

ALSO READ:  श्रीनगर में पीएम मोदी बोले, नए जम्मू कश्मीर की आंखों में उम्मीद
 
जम्मू-कश्मीर भारत का ऊंचा उठा मस्तक : उनके शब्दों में जम्मू-कश्मीर केवल एक क्षेत्र नहीं है, यह भारत का ऊंचा उठा मस्तक है, जो सम्मान और विकास का प्रतीक है। इसलिए विकसित जम्मू-कश्मीर विकसित भारत की प्राथमिकता है। एक जमाना था जब देश के कानून जम्मू कश्मीर में लागू नहीं होते थे, लेकिन आज देखिए कश्मीर से ही पूरे देश के लिए विभिन्न योजनाएं लागू हो रही हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Related News

Show comments

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

सभी देखें

नवीनतम

भाजपा मीडिया प्रभारी डिजिटल अरेस्ट के शिकार, 17 FIR का डर दिखाकर साइबर अपराधियों ने कमरे में किया कैद

UP पुलिस भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित, चयनित अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड

जीतू पटवारी की नई टीम की पहली बैठक से दिग्गज नेताओं ने बनाई दूरी, स्वागत में बिछाया गया था रेड कॉर्पेट

इंदौर में हटेगा BRTS, मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा ऐलान

BJP ने केजरीवाल के आवास के बाहर किया प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए नेता

अगला लेख
More