G-20 Meeting: 3 दिनों के लिए सरकार ने झोंकी सारी ताकत, Army, Navy, Air Force और NSG कमांडो चौबीसों घंटे तैनात

सुरेश एस डुग्गर
शनिवार, 20 मई 2023 (17:08 IST)
G-20 Meeting: जम्मू। जी-20 (G-20 meeting) की 3 दिवसीय बैठक के लिए सरकार ने अपनी सारी ताकत झोंक दी है। सेना, नौसेना, वायुसेना, एनएसजी (Army, Navy, Air Force, NSG) और तमाम सुरक्षाबलों के हजारों जवान पिछले एक हफ्ते से चौबीसों घंटे सतर्क हैं। पर बावजूद इसके, सरकार आशंकित है। इसी आशंका के चलते विदेशी मेहमानों के गुलमर्ग और डाचीगाम के दौरे को कथित तौर पर रद्द कर दिया गया है।
 
सुरक्षा प्रंबध जम्मू संभाग के लखनपुर से लेकर कश्मीर के गुलमर्ग की एलओसी की अंतिम सीमा चौकी तक हैं जिसे बेधने की कोशिशें पाकिस्तान द्वारा की जा रही हैं। डल झील के पानी पर नौसेना के मार्कोस, केरिपुब के कमांडो, बीएसएफ की महिला कमांडो और अन्य सभी सुरक्षाबलों के जवान दिन-रात गश्त कर रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि जी-20 की बैठक में जिन विदेशी मेहमानों को शामिल होना है, वे डल झील में शिकारों पर बैठकर चांदनी को निहारना चाहते हैं।
 
हालांकि प्रशासन की ओर से इसकी पुष्टि तो नहीं की गई है, पर बताया जा रहा है कि इन विदेशी मेहमानों को डाचीगाम के अभयारण्य में भी जाना था, वह अब कैंसल कर दिया गया है। हालांकि प्रशासन और पुलिस बार-बार दावा कर रहे हैं कि इन सुरक्षा प्रबंधों से किसी को कोई तकलीफ नहीं पहुंच रही है, पर जम्मू से लेकर कश्मीर तक हजारों स्थानों पर नाके और तलाशी अभियान जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर चुके हैं। कश्मीरी पंडित, सरकारी कर्मचारी और अन्य कश्मीरी हिन्दू कश्मीर को त्याग चुके हैं।
 
अब तो पुंछ में आज और 2 दिन पहले उड़ी में घुसपैठ के दौरान मारे गए 2 घुसपैठियों के मामलों को भी जी-20 की बैठक के साथ जोड़ा जा रहा है। यही नहीं, गुलमर्ग के एक फाइव स्टार होटल से कुछ दिन पहले पकड़े गए एक आतंकी ओजीडब्ल्यू की गिरफ्तारी के बाद बताया जा रहा है कि सरकार विदेशी मेहमानों के गुलमर्ग दौरे के प्रति पुनर्विचार कर रही है।
 
यह दावा किया जा रहा है कि फाइव स्टार होटल में ड्राइवर की नौकरी करने वाले ओजीडब्ल्यू को विदेशी मेहमानों को बंधक बनाने की योजना का हिस्सा बनाते हुए उसे आतंकियों को इन मेहमानों तक पहुंचाने का टास्क दिया गया था। फिलहाल मामले पर गहरी चुप्पी साधी जा चुकी है। सरकार सुरक्षा के मोर्चे पर इसे बहुत बड़ी नाकामी मान रही है। सूत्रों के अनुसार खुफिया अधिकारियों के आग्रह पर अब विदेशी मेहमानों के गुलमर्ग दौरे पर मंथन चल रहा है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी

भारत के 80 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, पाकिस्तानी PM शरीफ ने कहा

Operation Sindoor कोड नेम से कांग्रेस को परेशानी, पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों उठाया सवाल

कहां छिपा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड गुल, TRF सरगना का और भी है नाम

कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सबूतों के साथ पाकिस्तान को किया बेनकाब

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: विदेश मंत्री जयशंकर का पाकिस्तान को संदेश, हमला हुआ तो मजबूती से देंगे जवाब

अमृतसर में हवा में ही मार गिराई पाकिस्‍तानी मिसाइल, ऐसे कर दी टुकड़े टुकड़े: भारतीय सेना की बड़ी कामयाबी

सरकार ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर जारी, मारे गए आतंकियों की संख्या भी बताई

कौन हैं जर्नलिस्‍ट यालदा हाकिम और बेकी एंडरसन, ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्‍तानी मंत्रियों की कर दी बोलती बंद?

ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, सेना की सफलता के बारे में सभी दलों को बताया

अगला लेख