जम्मू-कश्मीर में 3 दिन का ड्राई डे, अतीत में भी कई बार चर्चाओं में रहा है नेशनल हाईवे

सुरेश एस डुग्गर
गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023 (14:29 IST)
जम्मू। कश्मीर को शेष विश्व से जोड़ने वाला एकमात्र 300 किमी लंबा जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे एक बार फिर चर्चा में है। यह चर्चा 3 दिवसीय 'ड्राई डे' के कारण है। जनाब आप गलत समझ रहे हैं। आप शायद यह समझ रहे हैं कि इन 3 दिनों के 'ड्राई डे' के दौरान इस हाईवे पर शराबबंदी होगी बल्कि ऐसा नहीं है। इस पर 'ड्राई डे' के दिनों में सिर्फ वाहनबंदी होगी अर्थात वाहनों को नहीं चलने दिया जाएगा।
 
इतना जरूर था कि ताजा 3 दिनों के 'ड्राई डे' के कारण चर्चा में आया जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे चर्चाओं से पुराना नाता है। अतीत में भी कई बार यह चर्चा में रहा है। सर्दियों में बर्फबारी और बरसात में बारिश के कारण यह चर्चा में तो रहता ही है।
 
आतंकवाद की शुरुआत के साथ ही इस नेशनल हाईवे पर जब आतंकियों ने बारूदी सुरंगें लगा और लॉन्चरों से हमले कर सैनिकों और नागरिकों को मारना आरंभ किया तो यह प्रतिदिन सुर्खियों में रहने लगा था। इन हमलो में सैकड़ों लोग जान गंवा चुके हैं।
 
ये हमले फिलहाल रुके नहीं हैं, पर इतना जरूर था कि उन्हें नाकाम बना दिया जाता रहा है। अफसोस इस बात का था कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा के लेथपोरा में इसी हाईवे पर हुए आज तक के सबसे भीषण आतंकी हमले को रोका नहीं जा सका था जिसमें 50 के करीब केरिपुब के जवानों की मौत हो गई थी। अब इस पर रखरखाव और मरम्मत के लिए कल यानी 24 फरवरी और 3 व 10 मार्च को वाहनों के चलने पर प्रतिबंध लागू किया गया है।
 
खबर यह नहीं है कि यह प्रतिबंध लागू कर उन हजारों लोगों के लिए परेशानी पैदा की गई है जिन्हें जम्मू से कश्मीर और कश्मीर से जम्मू का सफर करना है बल्कि खबर यह है कि इस रोडबंदी या कह लीजिए वाहनबंदी, को यातायात पुलिस ने 'ड्राई डे' का नाम देकर इसे सुर्खियों में लाकर चर्चा का विषय बना दिया है।
 
एक यातायात पुलिस अधिकारी के बकौल, जब इस पर कोई वाहन ही नहीं चलेगा तो उसे 'ड्राई डे' ही कहा जाता है। यह पहली बार है कि इस हाईवे पर 3 दिनों के लिए 'ड्राई डे' लागू किया जा रहा है। वैसे गैरसरकारी तौर पर कोरोना काल के दौरान हुए पहले लॉकडाउन के अरसे में भी इस पर कई महीनों तक 'ड्राई डे' रहा था। तब यह सुर्खियों में उस समय आया था, जब इस पर चलने वालों को हाथों पर अनुमति की मुहर लगवाकर चलना पड़ा था और अब एक बार फिर यह चर्चा में है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

उद्धव ठाकरे, अजित पवार के बाद CM शिंदे के बैग की तलाशी, जानिए नेताओं के पास क्या-क्या मिला

क्या महाराष्ट्र में चुनाव के बाद बदलेंगे राजनीतिक समीकरण, फिर चाचा शरद के साथ आ सकते हैं अजित पवार

न UPPSC झुकने को तैयार है और न ही प्रतियोगी छात्र, कैसे बनेगी बात?

कवि प्रदीप की पंक्तियों का सुप्रीम कोर्ट में उल्लेख, एक घर का सपना कभी ना छूटे

महाराष्ट्र चुनाव में स्व. इंदिरा गांधी की भी एंट्री, जानिए क्या कहा अमित शाह ने

सभी देखें

नवीनतम

झारखंड में गरजे मुख्यमंत्री योगी, बोले- सरकार माओवादियों के सफाए को प्रतिबद्ध

Indore में 15 साल की लड़की के साथ गैंगरेप, वीडियो भी बनाया, आरोपियों में नाबालिग भी

वायु प्रदूषण : Delhi-NCR में लागू होगा ग्रैप-3, जानिए क्या होंगी पाबंदियां

LIVE: EC की सख्ती जारी, महाराष्ट्र में देश के 8 बड़े नेताओं के सामान की चेकिंग

AAP के महेश खींची बने दिल्ली के अगले महापौर, BJP के किशन लाल को 3 वोटों से हराया

अगला लेख
More