जैन समुदाय को अल्पसंख्यक दर्जा, मिलेंगी यह सुविधाएं
जैन समुदाय को अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त हो गया, इसके लाभ हैं...
1) जैन धर्म की सुरक्षा होगी।
2) जैन धर्म की नैतिक शिक्षा पढ़ाई कराने का जैन स्कूलों को अधिकार।
3) कम ब्याज पर लोन, व्यवसाय व शिक्षा तकनीकी हेतु उपलब्ध होंगे।
4) जैन कॉलेजों में जैन बच्चों के लिए 50 प्रतिशत आरक्षित सीट होगी।
5) जैन समुदाय में अल्पसंख्यक घोषित होने से सविधान के अनुच्छेद 25 से 30 के अनुसार जैन समुदाय धर्म, भाषा, संस्कृति की रक्षा सविधान में उपलब्धों के अंतर्गत हो सकेगी।