चीन में बहुत से लोग व्हाट्सएप यूजर्स फोटो और विडियो शेयर नहीं कर पा रहे हैं। इसका सीधा मतलब है कि चीन में अपने दोस्तों को कोई वीडियो या फोटो शेयर नहीं कर पा रहे हैं। कुछ मामलों में तो यह भी देखा गया है कि कुछ यूजर्स को टेक्स्ट भी नहीं कर पा रहे हैं।
हालांकि इस तरह के बैन को क्यों लगाया गया है, इसके बारे में अभी सही जानकारी सामने नहीं आई है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में ये सेवा आने वाले कुछ समय में पूरी तरह से बंद ही कर दी जाएगी। ऐसा देश में लागू कड़े सेंसरशिप कानूनों के चलते किया जा रहा है।
चीन अपने देश की सुरक्षा को लेकर काफी सख्त हो गया है और उसे लगता है कि दूसरे देश उनके देश के डाटा को कहीं न कहीं चुरा सकते हैं, और उनकी गोपनीयता और सुरक्षा पर सेंध लगा सकते हैं, इसके लिए पिछले कुछ समय से चीन इंटरनेट को लेकर काफी सतर्क हो गया है और इसकी सुरक्षा को लेकर काफी कुछ भी कर रहा है।
ऐसा माना जाता है कि चीन में फेसबुक की ओर से महज व्हाट्सएप ही था और अब उसे भी यहां से बंद किया जा रहा है। (एजेंसियां)