30 जून के बाद इन स्मार्ट फोन्स पर नहीं चलेगा whatsapp

Webdunia
सोमवार, 12 जून 2017 (17:09 IST)
अगर आप पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्ट फोन पर व्हाट्‍सएप चला रहे हैं तो 30 जून के बाद नहीं चलेगा। आपको अपना स्मार्ट फोन बदलना होगा।  जिन प्लेटफॉर्म पर व्हाट्सएप काम करना बंद करेगा उनमें ब्लैकबेरी ओएस वाला ब्लैकबेरी 10, नोकिया का सिबिंयन ओएस वाला स्मार्टफोन नोकिया S40 और नोकिया S60 शामिल हैं। ये स्मार्टफोन यूजर 30 जून के बाद व्हाट्सएप नहीं चला पाएंगे।
 
व्हाट्सएप ने ये ऐलान पहले ही किया था कि दिसंबर 2016 तक कुछ खास ऑपरेटिंग सिस्टम पर व्हाट्सएप सपोर्टिव नहीं होगा। इसके बाद ये तारीख बढ़ा कर कंपनी ने जून 2017 कर दिया था। इसके अलावा दिसंबर 2017 में ही व्हाट्सएप ने एंड्रॉयड 2.2 Froyo, विंडोज 7 और आईओएस6 पर काम करना बंद कर दिया था, लेकिन कंपनी की ओर से ब्लैकबेरी ओएस और सिंबियन ओएस यूजर्स को जून 2017 तक का वक्त दिया गया था। 
 
नोकिया के लगभग सभी हाई-एंड स्मार्टफोन सिंबियन ऑपरेटिंग सिस्टम पर आया करते थे। इसकी सबसे सफल N सीरीज के स्मार्टफोन भी सिंबियन ओएस के साथ आते रहे।  व्हाट्सएप ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए यह घोषणा की है कि 31 दिसंबर 2016 से सिंबियन और ब्लैकबेरी ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले डिवाइस व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
 
व्हाट्सएप ने ब्लॉग पोस्ट में कहा था कि अगर आपके पास भी इन प्लेटफामों पर चलने वाला स्मार्टफोन है तो व्हाट्सएप चलाने के लिए 2016 के अंत तक इसे नए एंड्रॉयड, आईफोन और विंडोज फोन से अपग्रेड करने की जरूरत है। हालांकि बाद में बीबीएम और सिंबियन वाले नोकिया N सीरीज के लिए जून 2017 का समय दिया गया।
 
इसके अलावा लेटेस्ट अपडेट में यूजर जब पांच या अधिक फोटो या वीडियो का कलेक्शन सेंड या रिसीव करेगा, तो उसे देखने के लिए एक बेहतर एल्बम व्यू उसके पास होगा। ये फोटो और वीडियो स्वचालित रूप से अपने संदेशों में एक टाइल डिस्प्ले के साथ एक एल्बम में ग्रुप्ड किए जाएंगे।
 
यूजर फुल स्क्रीन में फोटोज और वीडियोज को देखने के लिए अल्बम में टैप कर सकेंगे। मगर, अन्य प्लेटफार्म को यूज करने वाले यूजर्स को थोड़ा और इंतजार करना होगा क्योंकि पहले इस अपडेट को आईओएस के लिए लॉन्च किया जाएगा।
Show comments

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

पराली जलाने की घटनाएं: हरियाणा सरकार ने कृषि विभाग के 24 अधिकारियों को निलंबित किया

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

बम की फर्जी सूचना देने वाले नाबालिग लड़के ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, पुलिस जुटी जांच में

अमित शाह बोले, कानूनों में स्पष्टता की कमी से न्यायिक हस्तक्षेप की होती है जरूरत

फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड निकिता पोरवाल बोलीं, मेरे परिवार को लड़का होने की उम्मीद थी लेकिन मेरे जन्म का जश्न मनाया

अगला लेख
More