WhatsApp यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबर आ रही है। WhatsApp के वैश्विक मामलों के प्रमुख विल कैथकार्ट ने कहा है कि कंपनी इस साल भारतभर में अपनी भुगतान सेवाओं की शुरुआत कर सकती है।
मैसेजिंग ऐप पिछले एक साल से करीब 10 लाख यूजर्स के साथ अपनी भुगतान सेवाओं का टेस्ट कर रही है। भारत में WhatsApp प्रयोग करने वालों की संख्या करीब 40 करोड़ है। काथकार्ट ने कहा कि कंपनी चाहती है कि उसके मंच से रुपए भेजना संदेश भेजने जितना ही आसान हो।
उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि अगर उनकी कंपनी ऐसा करने में कामयाब रहती है तो इससे वित्तीय समावेश को गति देने में मदद मिल सकती है। WhatsApp देश में भुगतान सेवा की शुरुआत करती है तो उसका मुकाबला पेटीएम, फोनपे और गुगल पे जैसी कंपनियों से होगा।
फेसबुक की स्वामित्व वाली WhatsApp अन्य बाजारों में भी अपनी भुगतान सेवा शुरू करने की संभावनाएं तलाश रही है। दुनियाभर में करीब डेढ़ अरब लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं।