Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

WhatsApp New Feature : व्हाट्‍सएप पर नया फीचर, अब नहीं ले पाएंगे ‘View once message’ का स्क्रीनशॉट

हमें फॉलो करें WhatsApp New Feature : व्हाट्‍सएप पर नया फीचर, अब नहीं ले पाएंगे ‘View once message’ का स्क्रीनशॉट
, मंगलवार, 9 अगस्त 2022 (21:23 IST)
व्हाट्‍सएप  (WhatsApp) एक बार नजर आने वाले ‘व्यू वन्स मैसेज’ (view once messages) का स्क्रीनशॉट लेने पर रोक लगाने जा रही है। इसके लिए त्वरित संदेश सेवा कंपनी जल्द एक नया फीचर लेकर आने वाली है।
 
मेटा के स्वामित्व वाली व्हॉट्सएप ने कहा कि नया फीचर आने के बाद ‘व्यू वन्स मैसेज’ श्रेणी वाले संदेशों का अब कोई स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा। इस तरह के संदेश पाने वाला व्यक्ति जब उसे एक बार पढ़ लेता है तो वह संदेश अपने-आप अदृश्य हो जाता है।
 
मेटा के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने व्हॉट्सएप पर यह नया फीचर लाने की घोषणा करते हुए कहा कि इससे यूजर्स की प्राइवेसी को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी।
 
जुकरबर्ग ने कहा कि व्हॉट्सएप निजता से जुड़े कुछ नए फीचर लेकर आ रही है। किसी को नोटिफिकेशन मिले बगैर ग्रुप चैट से बाहर निकलने की सुविधा और उपयोगकर्ता को यह नियंत्रण देना कि वह अपने ऑनलाइन होने के बारे में किसे जानकारी देना चाहता है। इसके अलावा व्यू वंस मैसेज का स्क्रीनशॉट लेने पर रोक लगाने का फीचर भी लाया जा रहा है।
 
उन्होंने कहा कि व्हॉट्सएप यूजर्स के संदेशों को सुरक्षित एवं निजी रखने के लिए नए तरीके लाने की दिशा में काम करती रहेगी। इस तरह आमने-सामने होने वाली बातचीत की तरह व्हॉट्सएप चैट को भी सुरक्षित बनाने की कोशिश की जा रही है।
 
व्हॉट्सएप ने ‘व्यू वंस मेसेज’ सुविधा हाल ही में शुरू की है जिसके जरिए मैसेज को सिर्फ एक बार ही पढ़ा जा सकता है और उसके बाद वह अपने-आप गायब हो जाता है। इस तरह यूजर्स को यह विकल्प मिलता है कि उसके भेजे गए संदेश का कोई डिजिटल रिकॉर्ड नहीं रख सकता है। लेकिन ऐसे संदेशों का भी स्क्रीनशॉट लेने की कुछ शिकायतें मिलने के बाद व्हॉट्सएप ने अब इसमें सुधार करने के लिए नया फीचर लाने की तैयारी की है।
 
मेटा के बयान के मुताबिक अब व्हॉट्सएप अतिरिक्त सुरक्षा के लिए व्यू वंस मेसेज का स्क्रीनशॉट लेने से रोक लगाने की व्यवस्था कर रहा है। इस फीचर का परीक्षण चल रहा है और जल्द ही उपयोगकर्ताओं के लिए इसे जारी कर दिया जाएगा।
 
इसके साथ ही व्हॉट्सएप इस महीने यह सुविधा भी लेकर आने वाली है जिसमें यूजर्स को यह तय करने का अधिकार होगा कि कौन उन्हें ऑनलाइन होने पर देख सकता है। इसके अलावा ग्रुप चैट में शामिल अन्य यूजर्स को पता चले बगैर उस ग्रुप से निकलने का फीचर भी लाने की तैयारी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिहार : महागठबंधन सरकार का शपथग्रहण समारोह कल, 14-14 मंत्री ले सकते हैं शपथ