व्हाट्सएप अपने यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए फीचर्स दे रहा है। ग्रुप में नई सुविधान के लिए अब व्हाट्सएप ने इसमें नया फीचर जोड़ा है। इस फीचर से यह सुविधा मिलेगी जिससे यूजर्स जो भी ग्रुप बनाएंगे वह उसका डिस्क्रिप्शन एड कर सकेंगे।
इस फीचर को बीटा वर्जन 2.18.54 के लिए उपलब्ध कराया गया था। अब यह नया फीचर एंड्रॉयड, iOS दोनों के लिए रोल आउट कर दिया गया है। इस नए फीचर से आप जब भी किसी व्हाट्सएप ग्रुप के नाम पर टैप करेंगे तो आपको ग्रुप डिस्क्रिप्शन दिखाई देगा।
WABetaInfo के अनुसार iOS यूज़र्स के लिए ग्रुप डिस्क्रिपशन फीचर WhatsApp के 2.18.31 वर्जन और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए 2.18.79 वर्जन होगा। विंडोज़ स्मार्टफोन के लिए आने वाले अपडेट में स्टिकर्स के साथ-साथ स्टिकर नोटिफिकेशन भी दी जाएगी। इतना ही नहीं, विंडोज़ फोन में लाइव शेयरिंग ऑप्शन भी दिया जाएगा। यह फीचर अगले कुछ हफ्तों में आ सकता है।