स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने लॉकडाउन के दौरान ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखकर स्मार्टफोन समेत अन्य प्रोडक्ट पर मिलने वाली वारंटी को 15 जून तक बढ़ा दिया है।
कंपनी के इस फैसले के बाद ग्राहकों को लॉकडाउन के बीच वारंटी खत्म होने की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। कंपनी ने इससे पूर्व भी अप्रैल में अपने लगभग सभी प्रोडक्ट्स की वारंटी को बढ़ाया था।
सैमसंग इंडिया ने कहा है कि हमने अपने लगभग सभी प्रोडक्ट की वारंटी को 15 जून तक के लिए बढ़ा दिया है। इससे ग्राहकों को बहुत फायदा होगा।
कंपनी ने आगे कहा है कि हमने यह फैसला मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखकर लिया है। बढ़ी हुई वारंटी का लाभ उन ग्राहकों को मिलेगा, जिन्होंने 20 मार्च से 31 मई के बीच खरीदारी की है।
सैमसंग ने पिछले हफ्ते बताया था कि वह डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म Benow के साथ समझौता करने जा रही है। इस समझौते के बाद सैमसंग के ग्राहक अपने नजदीकी स्टोर से टीवी, रेफ्रिजरेटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स मंगवा सकते हैं। कोरोना वायरस को देखते हुए इन स्टोर्स पर सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य जरूरी बातों का ध्यान भी रखा जा रहा है।