Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

युजवेंद्र चहल के पास आई पर्पल कैप, बाकी 4 गेंदबाजों के पास 7-7 विकेट

हमें फॉलो करें युजवेंद्र चहल के पास आई पर्पल कैप, बाकी 4 गेंदबाजों के पास 7-7 विकेट

WD Sports Desk

, सोमवार, 8 अप्रैल 2024 (16:46 IST)
राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के पास फिलहाल पर्पल कैप है। उन्होंने अब तक राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले 4 मुकाबले में 8 विकेट ले लिए हैं। हालांकि प्रतिस्पर्धा बड़ी तगड़ी है क्योंकि उनसे अन्य 4 गेंदबाज उनसे 1-1 विकेट ही पीछे हैं।

उनसे पीछे हैं दिल्ली कैपिटल्स के खलील अहमद, गुजरात टाइटंस के मोहित शर्मा, चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्तफिजुर रहमान और मुंबई इंडियन्स के गेराल्ड कोएट्जे। चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्तफिजुर रहमान ने 1 मैच नहीं खेला और उनके कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलने की उम्मीद है।  मुस्तफिजुर रहमान अगर 1 मैच मिस ना करते तो पर्पल कैप उनके पास ही होती।

वहीं इतने कम अंतर के कारण इस सूची में बहुत फेर बदल देखने को मिल सकते हैं। हालांकि युजवेंद्र चहल साल 2022 में भी आईपीएल के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए थे।
युजवेंद्र चहल ने IPL 2022 में चटकाए थे 27 विकेट

हैट्रिक ले चुके युजवेंद्र चहल के पास इस सत्र में 17 मैचों में 68 ओवर में 527 रन देकर 27 विकेट लिए। कोलकाता के खिलाफ किया गया उनका प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ है जिसमें उन्होंने 40 रन देकर 5 विकेट लिए थे।फाइनल से पहले युजवेंद्र चहल के पास पर्पल कैप नहीं थी और बैंगलोर के वानिंदू हसरंगा उनसे विकेटों में बराबर थे और उनसे कम रन देने के कारण पर्पल कैप हसरंगा के पास थी। लेकिन IPL 2022 फाइनल में जैसे ही चहल ने हार्दिक पांड्या को स्लिप्स में जायसवाल के हाथों कैच कराया चहल के पास वापस पर्पल कैप आ गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Harry Brook की जगह दिल्ली कैपिटल्स में खेलेगा दक्षिण अफ्रीका का तेज गेंदबाज