CSK vs MI : Hardik Pandya ने बताया किस खिलाड़ी की वजह से हारी मुंबई इंडियंस

IPL 2024 : लक्ष्य हासिल किया जा सकता था, पथिराना ने अंतर पैदा किया: हार्दिक

WD Sports Desk
सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (11:18 IST)
IPL 2024, Mumbai Indians vs Chennai Super Kings : मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 20 रन की हार के बाद स्वीकार किया कि लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था लेकिन विरोधी तेज गेंदबाज मथीसा पथिराना (Matheesha Pathirana) ने अंतर पैदा किया।
 
CSK के 207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियन्स की टीम पथिराना (28 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की 63 गेंद में पांच छक्कों और 11 चौकों से नाबाद 105 रन की पारी के बावजूद छह विकेट पर 186 रन ही बना सकी। रोहित ने इशान किशन (23) के साथ पहले विकेट के लिए 70 और तिलक वर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की लेकिन मुंबई को जीत नहीं दिला सके।

<

Hardik Pandya said "CSK bowled really well, there is a man behind the stumps telling what to do". pic.twitter.com/MYaryG7O51

— Johns. (@CricCrazyJohns) April 14, 2024 >

ALSO READ: CSK vs MI : Rohit Sharma का शतक गया बेकार, Dhoni की टीम ने 20 रनों से जीता मैच
कप्तान Ruturaj Gaikwad (40 गेंद, 69 रन, पांच छक्के, पांच चौके) और Shivam Dube (38 गेंद में नाबाद 66 रन, दो छक्के, 10 चौके) ने इससे पहले अर्धशतक जड़ने के अलावा तीसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की जिससे सुपरकिंग्स ने चार विकेट पर 206 रन बनाए। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अंत में चार गेंद में तीन छक्कों से नाबाद 20 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 200 रन पार पहुंचाया।
 
हार्दिक ने मैच के बाद कहा, ‘‘निश्चित रूप से लक्ष्य हासिल किया जा सकता था लेकिन उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की और पथिराना ने अंतर पैदा किया। वे अपनी योजनाओं को लेकर काफी चतुर थे और उन्होंने लंबी बाउंड्री का अच्छी तरह इस्तेमाल किया।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने इसे भांप लिया और विकेट के पीछे उनके पास ऐसा व्यक्ति है जो बताता है कि क्या चीज काम कर रही है। गेंद थोड़ी रुककर आ रही थी और वे अपना पलड़ा भारी करने में सफल रहे। पथिराना के आने तक हम अच्छी तरह से लक्ष्य की ओर बढ़ रहे थे।’’ (भाषा)
Show comments

1983 चैंपियन्स ने भूखे पेट गुजारी थी रात, लता मंगेशकर के कारण मिल पाई थी इनामी राशि

नेपाल 1 रन से हारा, फैन्स के बीच झलका दिल चीर देने वाला दर्द, खिलाड़ी भी रोए

IPL 2024 में बेंच पर बैठे रहने वाले इस कैरिबियाई खिलाड़ी ने 38 गेंदों में 68 रन जड़े

क्या जैक फ्रेसर मैकगर्क के कारण टूटेगी डेविड वार्नर और ट्रैविस हेड की सलामी जोड़ी

श्रेयस अय्यर ने निराशा को नहीं आने दिया आड़े, IPL में लिखी सफलता की नई कहानी

रावलपिंडी में दफन हुआ पाकिस्तान क्रिकेट, फैंस का गुस्सा फूटा नामी खिलाड़ियों पर

मीठे से की तौबा, रतजगे भी किये, सुमित के स्वर्ण के पीछे बलिदानों की दास्तां (Video)

BANvsPAK टेस्ट सीरीज में पाक का सूपड़ा साफ होने के बाद गुस्से में यह पूर्व क्रिकेटर्स

2009 में ट्रेन दुर्घटना में खोया पैर, महीनों रहा बिस्तर पर, IITian ने अब जीता गोल्ड

बांग्लादेश से घर पर शर्मसार होने के बाद यह कहा पाकिस्तानी कप्तान ने (Video)

More