Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

RCB का यह स्पिनर 2 साल से था दर्दनाक बीमारी का शिकार, टीम बनी मसीहा, लंदन में इलाज करवाकर बदल डाली जिंदगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें suyash sharma hernia hindi news

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 2 मई 2025 (11:56 IST)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के सुयश शर्मा (Suryash Sharma) ने खुलासा किया कि कई हर्निया (Hernia) के कारण आईपीएल के इस चरण में उनका हिस्सा लेना लगभग मुश्किल ही था लेकिन लंदन में हुई सर्जरी ने इस युवा लेग स्पिनर को सत्र के शुरुआती मैच से ही टीम का हिस्सा बनने में मदद की। सुयश को सत्र के बीच से आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru) के लिए खेलने की उम्मीद थी, लेकिन वह ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले मैच में ही टीम में शामिल हो गए।
 
सुयश ने आरसीबी बोल्ड डायरीज को बताया, ‘‘मुझे तीन हर्निया थे। ईमानदारी से कहूं तो मुझे पहले मैच में खेलने की उम्मीद नहीं थी। मुझे बताया गया था कि मैं तीन या चार मैच बाद में खेलूंगा क्योंकि यह एक बड़ी सर्जरी थी। फिर आरसीबी ने मुझे सर्जरी के लिए लंदन भेज दिया। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘वहां मेरी मुलाकात आरसीबी के फिजियो जेम्स पाइपी से हुई। पाइपी और उनके परिवार ने मेरी देखभाल की। ​​मैं अब फिट हूं। आरसीबी ने मुझ पर बहुत भरोसा दिखाया। उन्होंने मुझ पर निवेश किया। मैं अपनी सर्जरी से बहुत खुश हूं। ’’
 
इस 21 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि वह पिछले दो साल से हर्निया की समस्या से जूझ रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं पिछले दो साल से दर्द से पीड़ित था। मुझे दर्द में खेलने की आदत हो गई थी। समस्या यह है कि अगर आप भारत या किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं तो आप संभाल सकते हैं।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं नहीं खेल रहा था तो मुझे यह चोट लगी थी। लेकिन मुझे इसका पता भी नहीं चला। मैं एक फिजियोथेरेपिस्ट के पास गया, लेकिन यह बहुत मुश्किल था। ’’
 
सुयश ने कहा कि उन्होंने आईपीएल शुरू होने से कुछ दिन पहले ही गेंदबाजी शुरू की थी।
 
उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल से पहले मैं तीन महीने तक बिस्तर पर आराम कर रहा था। मैंने टूर्नामेंट से दो हफ्ते पहले ही गेंदबाजी शुरू की। लेकिन उन तीन महीनों के दौरान मैंने सब कुछ कल्पना में देखा था। ’’
 
सुयश ने कहा, ‘‘कलाई के स्पिनरों के साथ ऐसा होता है कि अगर वे एक या दो हफ्ते काफी गेंदबाजी नहीं करें तो काफी चीजें गलत होनी शुरू हो जाती हैं।’’ (भाषा) 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL से बाहर होने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने कहा, अच्छा होता अगर मुंबई को 190-200 रन पर रोक लेते