Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

IPL 2024 : Ruturaj Gaikwad ने बताया किस तरह संभालेंगे वे CSK जैसी बड़ी टीम की कप्तानी

CSK और RCB के बीच IPL के उद्घाटन मैच से एक दिन पहले MS Dhoni ने कप्तानी गायकवाड़ को सौंप दी

हमें फॉलो करें IPL 2024 : Ruturaj Gaikwad ने बताया किस तरह संभालेंगे वे CSK जैसी बड़ी टीम की कप्तानी

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 22 मार्च 2024 (11:04 IST)
IPL 2024, Ruturaj Gaikwad on CSK Captaincy : चेन्नई सुपर किंग्स के नवनियुक्त कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का मानना है कि उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है, लेकिन उनको लगता है कि टीम में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी से उनका काम आसान हो जाएगा।
 
Chennai Super Kings और Royal Challengers Bangaluru के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के उद्घाटन मैच से एक दिन पहले धोनी ने कप्तानी गायकवाड़ को सौंप दी।

गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स के सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो में कहा,‘‘यह बड़ा सम्मान है। इससे भी बढ़कर यह बड़ी जिम्मेदारी है लेकिन हमारी जिस तरह की टीम है उसे देखते हुए मैं वास्तव में उत्साहित हूं। हर कोई अनुभवी है और इसलिए मेरे लिए करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है।’’
गायकवाड़ की मदद के लिए धोनी हमेशा मौजूद रहेंगे। उनके अलावा उन्हें जडेजा और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) से भी मदद मिलेगी।
 
उन्होंने कहा,‘‘इसके अलावा माही भाई टीम में है। जड्डू भाई और अज्जू भाई (रहाणे) भी मेरे मार्गदर्शन के लिए टीम में हैं। इसलिए मुझे चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैं इस नई भूमिका का आनंद लेने के लिए उत्साहित हूं।’’  (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान रॉयल्स ने जिस स्पिनर को किया था रीटेन, वह ही साथ छोड़कर गया ऑस्ट्रेलिया