Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

CSK vs RCB चेन्नई ने बैंगलूरू के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी (Video)

हमें फॉलो करें csk vs rcb

WD Sports Desk

, शनिवार, 18 मई 2024 (19:07 IST)
csk vs rcb

IPL 2024 CSK vs RCB चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 68वें मैच में शनिवार को टॉस जीत कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया।
आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने के लिये दोनो टीमों के लिये यह मैच अति महत्वपूर्ण है। आरसीबी ने पिछले पांच मैचों में लगातार जीत दर्ज की है जबकि चेन्नई ने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद पिछले पांच मैचों में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग के खिलाफ मैच गंवायें हैं।

चेन्नई के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण के फैसले को सही ठहराते हुये कहा “हम कोशिश करेंगे कि पहले दो-तीन ओवरों का फायदा ले सकें। छोटा मैदान होने के कारण स्कोर का पीछा करना आसान होगा। इंपैक्ट प्लेयर आने से सभी खिलाड़ी अहम हो गए हैं। हम छोटी लड़ाईयों को जीतने पर ध्यान लगा रहे हैं और बहुत आगे की नहीं सोच रहे हैं। टीम में केवल एक बदलाव हुआ है। मोईन की जगह सैंटनर आए हैं।”

वहीं आरसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसी ने कहा, “ हम भी पहले गेंदबाज़ी ही करते लेकिन पिछली बार पहले खेलते हुए हमने अच्छा स्कोर खड़ा किया था। नॉकआउट से पहले अंतिम मैच के साथ सेटअप काफ़ी अच्छा है और हम अपने फैंस के सामने अंतिम मैच खेलने को लेकर खुश हैं। अधिक सोचने की बजाय हम समय के साथ चीजें करने की कोशिश करेंगे।”

मौसम फिलहाल साफ है। चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच काफी ठोस है और घास एकदम नहीं छोड़ी गई है। गेंदबाजों के लिए मुश्किल होने वाली है, लेकिन बल्लेबाजों को खूब मजा आने वाला है। स्क्वायर बाउंड्री केवल 60 मीटर की है, लेकिन सामने की बाउंड्री 70 मीटर लंबी है। हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
टीमें इस प्रकार है:

RCB : विराट कोहली, फ़ाफ़ डुप्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, यश दयाल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फ़र्ग़्यूशन।

Impact Sub : स्वपनिल सिंह, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेशाई, विजयकुमार, हिमांशु शर्मा

CSK: ऋतुराज गायकवाड़, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जाडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, शार्दुल ठाकुर, सिमरजीत सिंह, मिचेल सैंटनर, महीश थीक्षणा, तुषार देशपांडे।

Impact Sub : शिवम दुबे, समीर रिज़वी, प्रशांत सोलंकी, शेख रशीद, मुकेश चौधरी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुनील गावस्कर ने की रोहित शर्मा की तारीफ, कहा वर्ल्ड कप के लिए अच्छे संकेत