Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

1 ही दिन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने घोषित किए 2 रिप्लेसमेंट, 1 देशी तो एक है विदेशी खिलाड़ी

हमें फॉलो करें 1 ही दिन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने घोषित किए 2 रिप्लेसमेंट, 1 देशी तो एक है विदेशी खिलाड़ी
, शुक्रवार, 7 अप्रैल 2023 (17:03 IST)
बेंगलुरु: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने चोटग्रस्त तेज गेंदबाज रीस टोपली की जगह दक्षिण अफ्रीका के वेन पार्नेल को टीम में शामिल किया है।फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।फ्रेंचाइजी ने विज्ञप्ति में चोटग्रस्त बल्लेबाज रजत पाटीदार की जगह विशक विजय कुमार को तलब करने की जानकारी भी दी। एड़ी की चोट के कारण पाटीदार आरसीबी के सीजन के पहले मैच में नहीं खेले थे। वह चोट से न उभर पाने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं।दूसरी ओर, आरसीबी के पहले मैच में फील्डिंग करते हुए टोपली के कंधे में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें बाकी के टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
पार्नेल ने अब तक छह टेस्ट और 73 एकदिवसीय मैचों के अलावा 56 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है। उनके नाम पर 59 T20I विकेट हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पार्नेल इससे पहले 26 आईपीएल मैच खेल चुके हैं और 75 लाख रुपये में आरसीबी से जुड़े हैं।पाटीदार के स्थान पर 20 लाख रुपये में नियुक्त किये गये विशक विजय कुमार घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करते हैं और उन्होंने 14 टी20 मैच खेलकर 22 विकेट लिये हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL मैच टिकटों की रेट हुई कम, ई रिक्शा और फूड वेंडर्स जैसी तमाम सुविधाएं बढ़ी