लखनऊ ने 1 सत्र के बाद ही बदली जर्सी, फैंस ने कहा दिल्ली की जर्सी

Webdunia
मंगलवार, 7 मार्च 2023 (16:50 IST)
रंगो के त्योहार होली के मौके पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल-2023) में जीत के संकल्प के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने मंगलवार को अपनी नयी रंगबिरंगी जर्सी का अनावरण किया।इस अवसर पर भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह, मेंटोर गौतम गंभीर, कप्तान के एल राहुल और टीम के स्वामी डा संजीव गोयनका के अलावा कुनाल पांड्या और आवेश खान मौजूद थे। गहरे नीले रंग में नारंगी पट्टियों वाली खूबसूरत जर्सी को जानेमान डिजाइनर कुनाल रावल ने डिजाइन किया है।
 
जर्सी की लाचिंग लखनऊ के बजाटय अहमदाबाद में किये जाने के कारण गिनाते हुये डा गोयनका ने कहा कि भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ मार्च से खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिये यहां मौजूद है जिसके चलते टीम के कप्तान केएल राहुल के अलावा बीसीसीआई सचिव जय शाह के लिये भी अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालना यहां ज्यादा आसान था।
 
उन्होने कहा कि आईपीएल के पिछले संस्करण में पदार्पण करने वाली एलएसजी प्लेआफ में जगह बनाने में सफल रही थी हालांकि रायल चैंलेजर बैंगलोर ने उसे 14 रन से हरा कर खिताबी दौड़ से बाहर कर दिया था और अब जबकि टीम अपने गृह मैदान पर उतरेगी तो घरेलू दर्शकों की हौसलाफजाई और अन्य कारण भी टीम के पक्ष में होंगे।
 
हाल के मैचों में इकाना की पिच को लेकर उठे सवाल को लेकर पूछे गये प्रश्न पर टीम के मेंटोर गौतम गंभीर ने कहा “ मैं नहीं मानता कि पिच के खराब होने से टीम और खिलाडियों को कोई फर्क पड़ता है। मैं कभी भी पिच की शिकायत नहीं करूंगा। मेरे खिलाड़ी सिर्फ जीत के इरादे के साथ मैदान पर उतरेंगे। टी-20 वास्तव में अनिश्चितिता से भरा हुआ होता है। हर टीम जीतने के लिये खेलती है मगर अगर दिन खराब हुआ तो परिणाम अप्रत्याशित भी हो सकता है। टीम के हर सदस्य का काम सिर्फ अपना सर्वश्रेष्ठ देना होता है जो वे करते हैं।”
 
उन्होने कहा “ हम पहली ऐसी टीम है जिसको अपने पदार्पण टूर्नामेंट में होम ग्राउंड नहीं मिला था और जब हमे अपने दूसरे संस्करण में गृह मैदान में खेलने का मौका मिल रहा है तो खिलाड़ी इसका फायदा जरूर उठाना चाहेंगे और टीम की जर्सी उनके जीतने का मूल मंत्र होगी।”
 
गौरतलब है कि पिछले साल आईपीएल में दो नयी टीमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स आस्तित्व में आयीं थी। एलएसजी ने अपने पहले संस्करण में जोरदार प्रदर्शन किया था हालांकि टीम को खिताबी दौड़ से बाहर होना पडा था वहीं गुजरात टायटंस ने सबकों चौंकाते हुये पदार्पण टूर्नामेट में चमचमाती आईपीएल ट्राफी पर कब्जा कर लिया था। इस साल आईपीएल 31 मार्च से शुरू होगा जबकि एलएसजी अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ एक अप्रैल को इकाना स्टेडियम पर खेलेगी। पिछले संस्करण में एलएसजी ने दिल्ली कैपिटल्स को छह रनो से हराया था।

आईपीएल 2022 में पहली बार खेलने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 1 साल में ही अपनी पुरानी जर्सी को अलविदा कह दिया। बीसीसीआई सचिव जय शाह की मौजूदगी में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपनी जर्सी लॉंच की। हालांकि यह जर्सी दिल्ली डेयरडेविल्स की पुरानी जर्सी से मेल खाती है, जिसे फैंस ने पहचान लिया। इसके साथ ही यह भी कहा गया कि गौतम गंभीर ने इस जर्सी को वैसा बनाया है क्योंकि गौतम गंभीर कभी दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाड़ी थे। कुछ ऐसे कमेंट्स और मीम्स ट्विटर पर देखे गए।
<

Delhi Daredevils Jersey in 2013 & Lucknow Supergiants Jersey in 2023 are Looking like Similar #IPL #LSG #LucknowSuperGiants #BCCI #CricketTwitter pic.twitter.com/BtnyUiZ3Xm

— Mrityunjay Soni (@MrityunjayCE) March 7, 2023 >

Related News

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

जिम्बाब्वे के पाक मूल ऑलराउंडर ने ही दे दी पाकिस्तान को वनडे में पटखनी

53.75 करोड़ रुपए में बिके श्रेयस और पंत, बन सकते हैं पंजाब और लखनऊ के कप्तान

बढ़ती उम्र में भी 10 करोड़ रुपए, शमी ने मांजरेकर को किया गलत साबित

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत बने IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction : श्रेयस अय्यर इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, हुए जिंटा की टीम में शामिल

अगला लेख
More