हैदराबाद की करारी हार पर मालकिन काव्या मारन का उड़ा ट्विटर पर मजाक

Webdunia
शुक्रवार, 7 अप्रैल 2023 (23:13 IST)
सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन को एक बार फिर निराशा हाथ लगी। आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद अपना लगातार दूसरा मुकाबला हार गई।लखनऊ सुपरजायंट्स ने क्रुणाल पांड्या (तीन विकेट, 34 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन और कप्तान केएल राहुल (30 गेंद, 35 रन) की सूझबूझ भरी बल्लेबाजी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद पर पांच विकेट की आसान जीत दर्ज की।अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पर सनराइजर्स 20 ओवर में 121 रन ही बना सकी, जिसे मेजबान सुपरजायंट्स ने मात्र 16 ओवर में हासिल कर लिया।

पांड्या ने मात्र 18 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाते हुए सनराइजर्स के ऊपरी क्रम को धराशाई कर दिया। अनुभवी अमित मिश्रा ने दो जबकि रवि बिश्नोई और यश ठाकुर ने एक-एक विकेट लिया। राहुल त्रिपाठी ने सनराइजर्स के लिये सर्वाधिक 34 रन बनाये लेकिन इसके लिये उन्होंने 41 गेंदें खेलीं।

सनराइजर्स ने पावरप्ले में सुपरजायंट्स को दो झटके देकर मैच को रोमांचक बनाने का अंदेशा दिया, लेकिन राहुल और पांड्या ने तीसरे विकेट के लिये 55 रन की साझेदारी करके अपनी टीम की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी। पांड्या और राहुल लक्ष्य तक पहुंचने से पहले आउट हो गये, जिसके बाद निकोलस पूरन ने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर विजयी छक्का लगाकर मेजबान टीम की जीत सुनिश्चित की।

कप्तान एडेन मार्करम ने मैच में वापसी की उम्मीद में स्पिनरों को गेंद सौंपी, हालांकि पांड्या-राहुल की बाएं हाथ और दाएं हाथ की जोड़ी ने सुपरजायंट्स की पारी को संभाल लिया। राहुल ने सातवें ओवर की दूसरी ही गेंद पर आदिल रशीद को चौका जड़ा, जबकि पांड्या ने कुछ देर बाद उनकी गेंद पर छक्का लगाया।

पांड्या और राहुल ने 40 गेंद पर 55 रन जोड़े, जिसमें पांड्या ने 34 रन का योगदान दिया। उन्होंने 23 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का जमाया। उमरान की गेंद पर पांड्या के आउट होने के बाद सुपरजायंट्स को छह ओवर में आठ रन चाहिये थे। रशीद ने 15वें ओवर में राहुल और रोमारियो शेपर्ड को लगातार गेंदों पर पगबाधा आउट करके सुपरजायंट्स की जीत को विलंब किया, लेकिन पूरन ने 16वें ओवर में छक्का जड़कर अपनी टीम की जीत पर मुहर लगायी।सनराइजर्स के लिये रशीद ने तीन ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि फारूकी (तीन ओवर, 13 रन) और उमरान (दो ओवर, 22 रन) को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

इससे पूर्व, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स को पहला झटका मैच के तीसरे ओवर में मयंक अग्रवाल (8) के तौर पर लगा जब पांड्या की गेंद पर एक्सट्रा कवर पर खड़े स्टॉइनिस ने शानदार कैच लपक कर उन्हें विदा किया। नये बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने पहले से क्रीज पर जमे अनमोलप्रीत (31) के साथ स्कोर को 50 के पार पहुंचाया मगर इस बीच कृणाल की तेजी से अंदर आती गेंद को अनमाेल खेलने से चूक गये। गेंद उनके बल्ले को चकमा देती हुयी पैड से टकरायी और अंपायर ने उन्हें आउट करार देने में जरा भी देर नहीं लगायी।
कृणाल की विकेट की भूख यहां भी शांत नहीं हुई और अगले ही गेंद पर उन्होंने नये बल्लेबाज और कप्तान एडन मार्करम को शून्य रन पर क्लीन बोल्ड कर विरोधी खेमे में हलचल मचा दी।

दबाव में आये सनराइजर्स के मध्यक्रम को एक और झटका रवि बिश्नोई ने दिया जब उनकी ललचाती हुई गेंद पर बड़ा शॉट मारने के प्रयास में ब्रूक क्रीज छोड़कर बाहर निकले और विकेट के पीछे चौकन्ने निकोलस पूरन ने उनकी गिल्लियां बिखेर दीं।

बाद में क्रीज पर आये सुंदर ने राहुल त्रिपाठी के साथ टीम के स्कोरबोर्ड को धीमी गति से आगे बढाया और दोनों ने पांचवें विकेट के लिये महत्वपूर्ण 39 रन जोड़े। इस बीच कप्तान राहुल ने गेंद मध्यम तेज गेंदबाज यश ठाकुर को पकड़ाई और उन्होंने कप्तान के चयन को सही साबित करते हुए 18वें ओवर में त्रिपाठी को आउट कर सनराइजर्स की रनगति को तेज करने की कोशिश को झटका दिया। अगले ही ओवर में मिश्रा ने आदिल रशीद को आउट कर दिया। उमरान मलिक रन आउट होकर वापस लौटे।

सुपर जायंट्स ने टीम में मार्क वुड की जगह जयदेव उनादकट को मौका दिया जबकि अमित मिश्रा भी मौजूदा सत्र में पहली बार अंतिम एकादश में शामिल हुये। मार्क वुड फ्लू की वजह से इस मुकाबले से बाहर रहे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

IND vs BAN : जब कोई न चला, चला अश्विन का बल्ला, अपने होम ग्राउंड में लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

144 रनों पर 6 विकेट गंवा चुका था भारत, शतकवीर अश्विन और जड़ेजा ने की 195 रनों की साझेदारी

INDvsBAN गत विजेता भारत कल इस खेल में भिड़ेगा बांग्लादेश से

श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी समरवीरा ऑस्ट्रेलिया में कोचिंग से 20 साल के लिए प्रतिबंधित

मीराबाई चानू का करियर खत्म नहीं हुआ है, कोच ने दिया बड़ा बयान

अगला लेख
More