Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

दिल्ली की दुर्दशा होने के बाद अब घरेलू क्रिकेटरों को शामिल करने पर मजबूर मैनेजमेंट

दिल्ली कैपिटल्स ने ईश्वरन और गर्ग को ट्रायल्स के लिए बुलाया

हमें फॉलो करें दिल्ली की दुर्दशा होने के बाद अब घरेलू क्रिकेटरों को शामिल करने पर मजबूर मैनेजमेंट
नई दिल्ली , गुरुवार, 20 अप्रैल 2023 (13:23 IST)
भारत के घरेलू बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन को देखते हुए Delhi Capitals ने बुधवार को अभिमन्यु ईश्वरन और प्रियम गर्ग को ट्रायल्स के लिए बुलाया।इन दोनों खिलाड़ियों ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं और वे आईपीएल नीलामी में नहीं बिके थे।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल भारतीय बल्लेबाज अभी तक नहीं चल पाए हैं। पृथ्वी साव, यश धुल और ललित यादव की खराब फॉर्म को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स के प्रबंधन को उन खिलाड़ियों को भी बुलाना पड़ रहा है जिन्हें लंबी अवधि के प्रारूप का विशेषज्ञ माना जाता है। इनमें ईश्वरन भी शामिल हैं जो भारत ए की ‘टेस्ट’ टीम के कप्तान हैंं।
दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ी जानकारियों से अवगत रहने वाले आईपीएल सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा,‘‘ कोई भी टीम अधिक से अधिक 25 खिलाड़ियों को रख सकती है और दिल्ली की टीम के पास इतने खिलाड़ी पहले से ही हैं। अब यह दोनों खिलाड़ी किसी की जगह लेंगे या नहीं, इसकी जानकारी नहीं है। अभी वे दोनों ट्रायल्स पर हैं।दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अभी केवल एक खिलाड़ी खलील अहमद फिट नहीं है लेकिन टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि वह जल्दी ही पूरी फिटनेस हासिल कर लेंगे।

घरेलू क्रिकेटरों के खराब प्रदर्शन के कारण दिल्ली की परेशानी समझी जा सकती है और यही वजह है कि उसे ईश्वरन जैसे खिलाड़ी को बुलाना पड़ा जिन्हें 50 ओवरों की क्रिकेट के लिए भी अच्छा नहीं माना जाता है। उन्होंने अपने 10 साल के करियर में केवल 27 टी20 घरेलू मैच खेले हैं।भारतीय अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान गर्ग को उनकी तुलना में बेहतर बल्लेबाज माना जा सकता है। वह इससे पहले दो अवसरों पर आईपीएल में खेल चुके हैं। लेकिन उन्होंने 44 टी20 मैचों में केवल 17 की औसत और 115 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

4 साल बाद जयपुर में खेली राजस्थान नहीं बना पाई 155 रन, कोच और कप्तान हुए नाराज