स्ट्राइक रेट से डेविड वॉर्नर पर लगा स्वार्थी होने का आरोप, फैंस से लेकर एक्सपर्ट्स ने एक सुर में कहा

Webdunia
बुधवार, 12 अप्रैल 2023 (13:33 IST)
ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाल रहे डेविड वॉर्नर अपनी कप्तानी से ज्यादा अपनी बल्लेबाजी के कारण निशाने पर आ रहे हैं। यूं तो डेविड वॉर्नर ऑरेंज कैप की दौड़ में है और 4 मैचों में 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। फिलहाल वह शिखर धवन से सिर्फ 16 रन ही पीछे है, लेकिन उनकी धीमी बल्लेबाजी से टीम उतने रन नहीं बना पा रही जितने टीम को जीत के लिए चाहिए। इसका अंदाजा इस ही बात से लगाया जा सकता है कि अब तक डेविड वॉर्नर 1 भी छक्का लगाने में नाकाम रहे हैं।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और रोहन गावस्कर ने खराब स्ट्राइक के लिये डेविड वार्नर की कड़ी आलोचना की है।सहवाग ने क्रिकबज़ के एक कार्यक्रम में कहा, “मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि हम वॉर्नर को अंग्रेजी में बताएं ताकि वह इसे सुन सकें और आहत महसूस करें। डेविड, अगर आप सुन रहे हैं, तो कृपया अच्छा खेलें और 25 गेंद में 50 रन बनाएं। (यशस्वी) जायसवाल से सीखें, उन्होंने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यशस्वी जायसवाल से नहीं तो कम से कम अक्षर पटेल से सीखें अगर आप ऐसा नहीं कर सकते तो आईपीएल मत खेलिये।"

उन्होंने कहा, "टीम के लिये बेहतर होता अगर डेविड वार्नर 55-60 रन बनाने के बजाय 30 रन पर आउट हो जाते। रोवमैन पॉवेल और अभिषेक पोरेल जैसे खिलाड़ी बहुत पहले आ सकते थे और शायद कुछ कर सकते थे। उन खिलाड़ियों के लिये गेंदें ही नहीं बचीं जो वे टीम के लिये कुछ कर सकते।'

गावस्कर ने कहा भारतीय होता तो टूर्नामेंट से हटा दिया होता

गावस्कर ने भी दिल्ली के कप्तान की आलोचना की और कहा कि वॉर्नर को इस हार की जिम्मेदारी लेने की जरूरत है।गावस्कर ने कहा, “अगर आप आठ गेंद पर आठ रन बनाकर आउट हो जाते हैं, तो कोई कह सकता है कि ठीक है वह लय हासिल नहीं कर सके। लेकिन आप टीम के कप्तान हैं, आपके पास वह अनुभव है। वह आईपीएल में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं इसलिए आप कभी भी इन पारियों में ऐसे खेलने की कल्पना नहीं कर सकते।"

उन्होंने कहा, "डेविड वार्नर अगर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान नहीं होते तो आईपीएल से बाहर हो चुके होते। अगर कोई भारतीय युवा इस तरह की पारी खेलता तो उसका टूर्नामेंट खत्म हो जाता। यह उनका आखिरी मैच होता। वार्नर को इस हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिये।"

इसके साथ ही पूर्व भारती तेज गेंदबाज इरफान पठान ने ट्वीट कर कहा कि अभी तक कोई डेविड वार्नर की खराब स्ट्राइक रेट के बारे में क्यों बात नहीं कर रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

रावलपिंडी में दफन हुआ पाकिस्तान क्रिकेट, फैंस का गुस्सा फूटा नामी खिलाड़ियों पर

मीठे से की तौबा, रतजगे भी किये, सुमित के स्वर्ण के पीछे बलिदानों की दास्तां (Video)

BANvsPAK टेस्ट सीरीज में पाक का सूपड़ा साफ होने के बाद गुस्से में यह पूर्व क्रिकेटर्स

2009 में ट्रेन दुर्घटना में खोया पैर, महीनों रहा बिस्तर पर, IITian ने अब जीता गोल्ड

बांग्लादेश से घर पर शर्मसार होने के बाद यह कहा पाकिस्तानी कप्तान ने (Video)

सभी देखें

नवीनतम

IPL Star तिलक वर्मा ने दिलीप ट्रॉफी में जड़ा शानदार शतक

PCB चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्टेडियमों के नवीनीकरण पर 12.8 अरब रूपए खर्च करेगा

अविनाश साबले को जन्मदिन पर मिली निराशा, Diamond League Final में रहे इस स्थान पर

AFG vs NZ : बिना कोई गेंद फेंके मैच रद्द होने पर न्यूजीलैंड कोच स्टीड ने जताया अपना गुस्सा

Chess Olympiad 2024 : भारत की पुरुष टीम ने हंगरी बी और महिला टीम ने स्विट्जरलैंड को हराया

अगला लेख
More