CSK vs SRH IPL 2023: चेन्नई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

Webdunia
शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023 (21:13 IST)
Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad IPL Match:  रविंद्र जडेजा की अगुवाई में अपने स्पिन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद डेवोन कोवे के 57 गेंद में नाबाद 77 रन की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को आईपीएल के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया।
 
पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर सनराइजर्स हैदराबाद 7 विकेट पर 134 रन ही बना सकी। जवाब में चेन्नई ने 8 गेंद बाकी रहते तीन विकेट पर 138 रन बनाए। 
 
न्यूजीलैंड के कोवे 57 गेंद में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 77 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने 30 गेंद में 35 रन बनाए जिसमें दो चौके शामिल थे। कोवे और गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की। दोनों ने पॉवरप्ले में 50 रन जोड़े।
 
इस जीत के साथ चेन्नई 6 मैचों में आठ अंक लेकर तीसरे स्थान पर बनी हुई है। राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के भी छह मैचों में 8 अंक हैं, लेकिन बेहतर रनरेट के कारण वे पहले और दूसरे स्थान पर हैं। सनराइजर्स छह मैचों में चार अंक लेकर दस टीमों में नौवें स्थान पर हैं।
 
इससे पहले चेन्नई के गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स को खुलकर खेलने ही नहीं दिया। जडेजा ने 22 रन देकर तीन विकेट लिए। सनराइजर्स के लिए सर्वाधिक 34 रन अभिषेक शर्मा ने बनाए। हैरी ब्रूक (18) और शर्मा ने पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े जबकि शर्मा और राहुल त्रिपाठी (21) ने दूसरे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी की।
 
मध्यक्रम में कोई महत्वपूर्ण साझेदारी नहीं बन सकी और हैदराबाद के बल्लेबाज रन गति बढाने में नाकाम रहे। जडेजा और महीश तीक्षणा ने सनराइजर्स के बल्लेबाजों को बांधे रखा। महेंद्र सिंह धोनी ने सातवें से 15वें ओवर के बीच लगातार स्पिनरों से गेंदबाजी कराई।
 
जडेजा ने शर्मा, त्रिपाठी और मयंक अग्रवाल (दो) को पवेलियन भेजा। स्पिनरों का इतना दबदबा था कि 10.3 ओवर के बाद सनराइजर्स के बल्लेबाज अगले छह ओवर तक कोई चौका नहीं लगा सके।
 
ब्रूक ने तुषार देशपांडे को दो चौके लगाए लेकिन आकाश सिंह की गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ को कैच देकर लौटे। तीसरे ओवर में सिंह को पहला छक्का जड़ने वाले शर्मा ने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया, लेकिन वह जडेजा का पहला शिकार बने।
 
अजिंक्य रहाणे ने डीप में उनका अच्छा कैच लपका। वहीं अग्रवाल एक बार जडेजा की गेंद पर लपके जाने से बचे लेकिन इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके। जडेजा की गेंद पर धोनी ने स्टम्पिंग करके उन्हें पैवेलियन भेज दिया। (भाषा)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

भारतीय क्रिकेट टीम जाएगी पाकिस्तान, खेल मंत्रालय से मिली अनुमति

IND vs SA 3rd T20 : बारिश के साथ इन युवा चेहरों पर रहेगी नजर जिन्हें मिल सकता है डेब्यू का मौका

ससुराल में लुट लिए गए वसीम अकरम, 55 हजार में कटवाए बिल्ली के बाल [Video Viral]

'न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे कमजोर कड़ी मैं रहा', अश्विन ने कबूला (Video)

चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे मोहम्मद नबी (Video)

अगला लेख
More