Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

जीरो से हीरो बने राशिद, आखिरी 2 गेंदो पर छक्के लगाकर गुजरात को जिताया

हमें फॉलो करें जीरो से हीरो बने राशिद, आखिरी 2 गेंदो पर छक्के लगाकर गुजरात को जिताया
, गुरुवार, 28 अप्रैल 2022 (00:09 IST)
राशिद खान के लिए आज हैदराबाद बनाम गुजरात का मैच दो भागों में बांटा जा सकता है। पहले भाग में उनकी महंगी गेंदबाजी के कारण टीम को मुश्किल उठानी पड़ी लेकिन जैसे ही वह बल्लेबाजी करने आए उन्होंने अपनी टीम को मैट जिता दिया।

हैदराबाद से गुजरात आए राशिद के दूसरे छोर पर राहुल तेवतिया खड़े थे जिन्होंने पंजाब के खिलाफ ऐसे ही 3 गेंदो में 13 रन और अंतिम 2 गेंदो में छक्का जड़कर मैच जीता था लेकिन आज राशिद खान के बल्ले से करिशमा होना था।

यह बने रिकॉर्ड्स

आज इस सत्र में पहली बार हैदराबाद के कप्तान केन विलियमस्न ने टॉस हारा। यह मैच हारकर सनराइजर्स हैदराबाद का विजयी रथ रुक गया इससे पहले टीम लगातार 5 मैच जीत चुकी थी।

इसके अलावा लक्ष्य का पीछा करते हुए राशिद खान अंतिम ओवरों में संयुक्त रूप से सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले 3 छक्के महेंद्र सिंह धोनी और अक्षर पटेल ने लगाए हैं।

इसके अलावा 5 विकेट चटकाने वाले उमरान मलिक के लिए आज दुर्भाग्यशाली दिन रहा। उन्होंने 25 ओवर में 5 विकेट लिए लेकिन टीम मैच हार गई। वह चौथे ऐसे गेंदबाज बने जिन्होंने 5 विकेट लिए लेकिन टीम हार गई।

राशिद करामाती खान

गेंदबाजी करते हुए राशिद ने 4 ओवरों में 11.25 की इकॉनोमी से 45 रन लुटाए और विकेट भी नहीं हासिल किया लेकिन बल्लेबाजी में उन्होंने 11 गेंदो में 4 छक्कों की मदद से 31 रन बनाकर टीम को मैच जिता दिया।

डेविड मिलर के आउट होने के बाद क्रीज पर आए राशिद से गुजरात के फैंस को उम्मीद थी कि वह 1 रन लेकर तेवतिया को स्ट्राइक देंगे लेकिन आज उल्टा ही हुआ उन्होंने पहले भुवनेश्वर पर 1 छक्का जडा और अंतिम ओवर में यानसेन की 3 गेंदो पर छक्का जड़कर मैच गुजरात की झोली में डाल दिया।

ऋद्धीमान साहा ने भी दी सही शुरुआत

रिधिमान साहा ने 38 गेंद में 68 रन की पारी खेलकर गुजरात को अच्छी शुरूआत दी थी। इसके बाद हालांकि मलिक ने कहर बरपाता हुआ स्पैल डालकर चार ओवर में 25 रन देकर पांच विकेट लिये । साहा के अलावा शुभमन गिल (22), हार्दिक पंड्या (10), डेविड मिलर (17) और अभिनव मनोहर (0) उनका शिकार हुए।
webdunia

शमी ने भी चटकाए 3 विकेट

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई सनराइजर्स को पहला झटका जल्दी लगा जब केन विलियमसन को मोहम्मद शमी ने पवेलियन भेजा । शमी ने चार ओवर में 39 रन देकर तीन विकेट लिये ।

शमी ने पहले ओवर में 11 रन दिये ।इसके बाद विलियमसन आउट हुए और नये बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को आते ही जीवनदान मिला। उन्होंने शमी के ओवर में छक्का और दो चौके लगाये लेकिन उन्हीं की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। अंत में शमी ने निकोलस पूरन (तीन) को सस्ते में पवेलियन भेजा।

मार्को जानसेन बने हैदराबाद के विलेन

पिछले मैच के मैन ऑफ द मैच मार्को जानसेन आज हैदराबाद की हार का कारण बने। उन्होंने 4 ओवरों में 15.75 की इकॉनोमी से 63 रन दिए। इसमें से 25 ओवर तो अंतिम ओवर में आए जिसमें 4 छक्के पड़े। बल्लेबाजी में भले ही उन्होंने 5 गेंदो में 1 छक्का लगाकर 8 रन बनाए हो लेकिन उनकी गेंदबाजी ने मैच डुबो दिया।

टी नटराजन ने भी आज के मैच में निराश किया। उन्होंने 4 ओवरों में 10.75 की इकॉनोमी से 43 रन दिए। वह भी पिछले मैच वाले गेंदबाज लगे ही नहीं।
webdunia

कप्तान केन विलियमसन ने बल्लेबाजी में फिर निराश किया। वह 8 पारियों में अब तक 21 की औसत और 93 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 148 रन बना पाए हैं। टीम लगातार जीत रही थी इस कारण उनकी कप्तानी उनकी बल्लेबाजी को छुपा देती थी। लेकिन आगे ऐसे मैच में यह बात उठकर सामने आएगी।

आखिरी ओवर में पलटा मैच

जीत के लिये 196 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में गुजरात को 22 रन की जरूरत थी। मार्को जानसेन की पहली गेंद पर राहुल तेवतिया ने छक्का लगाया और दूसरी गेंद पर एक रन दौड़ लिया। अब चार गेंद में 15 रन चाहिये थे और राशिद ने जानसेन को उनके सिर के ऊपर से छक्का जड़ा।

अगली गेंद पर कोई रन नहीं बना और आखिरी तीन गेंद में नौ रन की जरूरत थी। पांचवीं गेंद पर राशिद ने एक्स्ट्रा कवर पर छक्का जड़ा। अब एक गेंद और तीन रन लेकिन यह मुकाबला राशिद (11 गेंद में नाबाद 31) के नाम बतौर बल्लेबाज होना तय था जिन्होंने आखिरी गेंद पर फाइन लेग में छक्का जड़कर असंभव को संभव कर दिखाया।

इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस आठ में से सात मैच जीतकर 14 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। सनराइजर्स का लगातार पांच मैच की जीत का सिलसिला भी टूट गया जो आठ मैचों में 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुजरात ने रोका हैदराबाद का विजय रथ, अंतिम गेंद पर 5 विकेटों से जीता मैच