IPL 2022 में पहली बार टॉस हारकर किसी टीम ने जीता मैच, राजस्थान के यह 3 खिलाड़ी रहे स्टार

Webdunia
मंगलवार, 29 मार्च 2022 (23:49 IST)
आईपीएल 2022 में ऐसा पहली बार हुआ है जब टॉस हारने वाली टीम ने मैच जीता हो। अमूमन टॉस जीतकर टीमें पहले गेंदबाजी करके लक्ष्य का पीछा करना पसंद करती हैं। लेकिन आज ओस नहीं आई जिसका सीधा फायदा हैदराबाद और राजस्थान के मैच में राजस्थान को मिला।

211 रनों का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 7 विकटों के नुकसान पर 149 रन ही बना सकी और यह मैच राजस्थान ने 61 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया।

संजू सैमसन ने 27 गेंदो में 55 रन बना डाले जिसमें 3 चौके और 5 छक्के शामिल थे। इस दौरान उन्होंने राजस्थान की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने शेन वॉटसन के 109 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ा। तीसरे नंबर पर काबिज जोस बटलर (67 छक्के) भी राजस्थान की टीम का हिस्सा हैं।उनकी पारी और इर्द गिर्द बल्लेबाजी कर रहे बल्लेबाजों की हिटिंग का नतीजा रहा कि राजस्थान का स्कोर हैदरबाद के खिलाफ 200 पार चला गया।

प्रसिद्ध कृष्णा ने शुरुआत से ही हैदराबाद को बिना कुछ खास रन दिए विकेट लेकर दबाव में ढकेल दिया। केन विलियमसन को 2 रनों पर तो राहुल त्रिपाठी को बिना खाता खोले आउट कर दिया। रन गति का दबाव भी इतना ज्यादा बढ़ा दिया कि आने वाले बल्लेबाजों के पास हर गेंद पर प्रहार करने के अलावा और कोई दूसरा विकल्प ही नहीं बचा। प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए उनका शुरुआती स्पैल में 2 ओवरों में 2 रन और 2 विकेट थे।

युजवेंद्र चहल ने मेगा नीलामी में खर्चा गया अपना मोटा दाम वसूला। उन्होंने हैदराबाद के मध्यक्रम बल्लेबाजों को बखूबी फंसाया। उन्होंने अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद को सस्ते में आउट किया। इसके बाद उन्होंने खतरनाक लग रहे रोमारियो शेफर्ड की गिल्लियां बिखेर दी। चहल ने 4 ओवरों में 22 रन देकर 3 विकेट लिए।

हैदराबाद के इन खिलाड़ियों ने किया निराश

वॉशिंगटन सुंदर ने भले ही बल्ले से 14 गेंदो में 5 चौके और 2 छक्के लगाकर अपने आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर (40 रन ) बनाया हो लेकिन गेंदबाजी में वह इससे ज्यादा रन लुटाकर अपनी टीम पर पहले ही काफी दबाव बना चुके थे।

वॉशिंगटन सुंदर ने अपने 3 ओवरों में 15 की इकॉनोमी से 47 रन दिए। उनका यह प्रदर्शन देखकर कप्तान केन ने उनको ओवरों का पूरा कोटा भी पूरा नहीं करने दिया।

पिछले सत्र में चोटिल होकर आईपीएल से बाहर हुए टी नटराजन अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे। बाएं हाथ के गेंदबाज ने निराश किया और अंतिम ओवरों में विकेट लेने के अलावा वह कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने 4 ओवर में 10.75 की इकॉनोमी के साथ 43 रन दिए।

ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा ने भी काफी निराश किया। ना ही गेंदबाजी में चले और बल्लेबाजी की बारी आयी तो वह सस्ते में आउट हो गए। अभिषेक शर्मा ने 1 ओवर में 15 रन दिए और इसके बाद बल्लेबाजी में वह सिर्फ 19 गेंदो में 9 रन बना पाए।

सोच से अलग था विकेट : सैमसन

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मंगलवार को यहां 2022 आईपीएल के अपने पहले मैच में बड़ी जीत के बाद कहा कि विकेट उनकी सोच से अलग था, जिस तरह से टीम खेली। वह काबिले तारीफ है।

सैमसन ने मैच के बाद कहा, “ मुझे लगता है कि हमने जो सोचा था विकेट उससे अलग था। टेस्ट मैच वाली लेंथ पर गेंद डालने से तेज गेंदबाजों को विकेट से मदद मिल रही थी। कोई लंबे समय का लक्ष्य नहीं था। टीम की जीत में योगदान देकर खुशी हो रही है। मैंने अपनी फिटनेस पर काम किया है। मैंने स्कोर करने के सही अवसर चुने और विकेट पर समय बिताने की कोशिश की। संगाकारा जैसे लीडर मेरी बहुत मदद करते हैं। ”

राजस्थान के कप्तान ने कहा, “ सही टीम चुनने के लिए बहुत सारे क्रिकेटिंग दिमाग चले। इस सीजन हम बहुत अच्छे सपने लेकर आए हैं। हमारे मालिक हमारा बहुत ख्याल रखते हैं। टूर्नामेंट में बहुत सारी अच्छी टीमें हैं। ऐसे में हम ज्यादा नहीं सोचेंगे और एक बार में एक मैच पर फोकस करेंगे। ”

हमें कुछ क्षेत्रों में सुधार की ज़रूरत है: विलियम्सन

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने राजस्थान रॉयल्स से मंगलवार को आईपीएल मुकाबले में 61 रन से हार के बाद कहा कि हमें कुछ क्षेत्रों में सुधार की ज़रूरत है। हमारे गेंदबाज़ों ने नो बॉल किए, जो कि हैरानी भरे थे क्योंकि अमूमन वे काफ़ी अनुशासित होते हैं।

विलियम्सन ने मैच के बाद कहा,''हमने गेंदबाज़ी में अच्छी शुरुआत की थी। उन्हें शुरुआत में स्विंग और मदद मिल रही थी। लेकिन आगे चलकर रास्ता कठिन होता गया। पिच अच्छी थी, इसलिए उन्हें रोकना और मुश्किल था। हमारे गेंदबाज़ों ने नो बॉल किए, जो कि हैरानी भरे थे क्योंकि अमूमन वे काफ़ी अनुशासित होते हैं। अगर आपको विकेट मिलता है और वह गेंद नो बॉल हो जाता है, तो यह और भी निराशाजनक होता है। हालांकि इस पर आपका नियंत्रण भी नहीं हो सकता।''

कप्तान ने तेज गेंदबाज उमरान मालिक की तारीफ़ करते हुए कहा,''उमरान मलिक एक बेहतरीन युवा प्रतिभा है, जिनके पास काफ़ी तेज़ी है। वह लगातार अच्छे और अच्छे होते जाएंगे। अगले मैच से पहले हमारे पास कुछ समय है और हम एक युवा टीम होते हुए अपने में काफ़ी सुधार करना चाहेंगे। ख़ासकर हमें बल्लेबाज़ी में सुधार की ज़रूरत होगी।''


राजस्थान रॉयल्स- 4/5

सनराइजर्स हैदराबाद- 1/5

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

IPL का 1000वां मैच जीती मुंबई, राजस्थान को अंतिम ओवर में मैच 6 विकेटों से हराया

23 रनों से दिल्ली को हराकर बैंगलोर लौटी जीत की पटरी पर, गेंदबाजों ने दिल्ली का निकाला दम

IPL: ब्रावो, विलियमसन और पूरन को आईपीएल नीलामी से पहले रिलीज किया

'4-5 दिन बढ़ते बढ़ते एक दिन IPL होगा 3 महीने लंबा', कहा इस पूर्व क्रिकेटर ने

धोनी ने IPL 2022 में बैठाए रखा बैंच पर फिर भी खुश है यह दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज

अगला लेख
More