कोलकाता टीम को बड़ा झटका, पैट कमिंस कूल्हे की चोट के चलते IPL 2022 से बाहर

Webdunia
शुक्रवार, 13 मई 2022 (13:36 IST)
मेलबर्न: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के तेज गेंदबाज पैट कमिन्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आगे नहीं खेल पाएंगे और कूल्हे की मामूली चोट से उबरने के लिये स्वदेश लौटेंगे।

क्रिकेट.कॉम.एयू की रिपोर्ट के अनुसार आस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान कमिन्स राष्ट्रीय टीम के अगले महीने के श्रीलंका दौरे से पहले पूर्ण फिटनेस हासिल करने के लिये सिडनी लौट रहे हैं। वह अपना रिहैब पूरा करेंगे और उम्मीद है कि वह अगले महीने के श्रीलंका दौरे से पहले पूरी तरह स्वस्थ्य हो जाएंगे।

कमिंस श्रीलंका दौरे पर टी20 मुक़ाबले नहीं खेलेंगे, उन्हें आराम दिया गया है। लेकिन इसके बाद उन्हें श्रीलंका के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़, घर पर पांच टेस्ट मैच, भारत का दौरा और फिर साल के अंत में इंग्लैंड जाकर एशेज खेलना है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया में ही टी20 विश्व कप होगा, जहां पूरी संभावना है कि वह टीम का हिस्सा होंगे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि कमिन्स के पूरी तरह फिट होने में एक पखवाड़े का समय लगने की संभावना है।टेस्ट टीम का नेतृत्व करने के अलावा कमिन्स एकदिवसीय और टी20 टीम के भी एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं।इस बीच केकेआर के टीम प्रबंधन ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है कि कमिन्स आगे के मैचों में नहीं खेल पाएंगे।

7.25 करोड़ के कमिंस का औसत रहा प्रदर्शन

कमिन्स को केकेआर ने 7.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। कमिन्स ने इस सत्र में आईपीएल में केवल पांच मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने सात विकेट लेने के अलावा 63 रन बनाये। इसमें मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 14 गेंदों पर खेली गयी नाबाद 56 रन की पारी भी शामिल है। इस पारी की बदौलत वह 2-3 मैच और खेल पाए लेकिन गेंदबाजी में काफी महंगे साबित हुए। मुंबई इंडियन्स के खिलाफ ही उनकी इस सत्र में दुबारा वापसी हुई और उन्होंने एक ही ओवर में 3 विकेट चटकाकर कोलकाता की वापसी कराई।

लेकिन सुखद वापसी के बाद इस चोट से उनका आईपीएल 2022 का सफर थम गया। यह कोलकाता के लिए भी एक झटके की तरह है क्योंकि भले ही कमिंस का प्रदर्शन औसत रहा हो लेकिन कई मैच बाद जाकर कोलकाता को सही टीम संयोजन मिला था। अब टीम को वापस अपनी अंतिम 11 में बदलाव करना पड़ेगा।  

केकेआर के 12 मैचों में केवल 10 अंक हैं और वह बाहर होने के कगार पर है। उसका अगला मुकाबला शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

IPL का 1000वां मैच जीती मुंबई, राजस्थान को अंतिम ओवर में मैच 6 विकेटों से हराया

23 रनों से दिल्ली को हराकर बैंगलोर लौटी जीत की पटरी पर, गेंदबाजों ने दिल्ली का निकाला दम

IPL: ब्रावो, विलियमसन और पूरन को आईपीएल नीलामी से पहले रिलीज किया

'4-5 दिन बढ़ते बढ़ते एक दिन IPL होगा 3 महीने लंबा', कहा इस पूर्व क्रिकेटर ने

धोनी ने IPL 2022 में बैठाए रखा बैंच पर फिर भी खुश है यह दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज

अगला लेख
More