Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

IPL 2022 का प्रदर्शन बना दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम चयन का आधार

हमें फॉलो करें IPL 2022 का प्रदर्शन बना दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम चयन का आधार
, सोमवार, 23 मई 2022 (16:06 IST)
नई दिल्ली:राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ आगामी टी20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। टी20 टीम में कप्तान रोहित शर्मा सहित विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। केएल राहुल इस टीम की कमान संभालेंगे, जिसमें हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक की वापसी हुई है। तेज गेंदबाज उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह इस टीम के नए चेहरे हैं। ऋषभ पंत को टी20 टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

चोट से उबरने के बाद हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल किया गया है। साथ ही आईपीएल में विस्फोटक बल्लेबाज़ी करने के बाद दिनेश कार्तिक को भी टीम में वापिस बुलाया गया है। पंजाब किंग्स के लिये वर्षों से बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे अर्शदीप सिंह और आईपीएल 2022 में अपनी तेज़ रफ्तार गेंदबाज़ी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचने वाले उमरान मलिक को पहला कॉल-अप भेजा गया है।

दिलचस्प बात यह है कि कुछ खिलाड़ियों को छोड़ दिया जाए तो टीम में सिलेक्शन का आधार इस बार आईपीएल 2022 बना है। वहीं जिन खिलाड़ियों का यह सत्र अच्छा नहीं गया है उनको इस आधार पर लिया गया है क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ आईपीएल से ही भारतीय टीम में जगह बनाई थी। हालांकि इसका एक कारण यह भी है कि कुछ वरिष्ठ खिलाड़ी इस सीरीज से बाहर है और आराम फरमाएंगे।
webdunia

इन खिलाड़ियों ने आईपीएल में किया निराश फिर भी हुए टीम इंडिया में शामिल

कुछ चुनिंदा खिलाड़ी जिनका प्रदर्शन औसत या फिर उससे भी नीचे रहा वह हैं। ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत,  और वेंकटेश अय्यर इन खिलाड़ियों ने अपनी छवि के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। इन बल्लेबाजों ने मुश्किल से 2-3 अर्धशतक इस सत्र में लगाए। लेकिन यह तुलनात्मक रुप से युवा है इस कारण इनको टीम में रखा हुआ है।
webdunia

इन खिलाड़ियों को मिला आईपीएल 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन का तोहफा

आईपीएल 2022 में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने का तोहफा केएल राहुल को मिला। टूर्नामेंट में 537 रन जड़ने वाले लोकेश राहुल औरेंज कैप पहनने से 70 रन दूर हैं।

इसके बाद आईपीएल 2022 जिसके लिए तुरुप का इक्का साबित हुआ वह है हार्दिक पांड्या। कहां वह टीम से बाहर चल रहे थे और अब उनका चयन हो गया है। हार्दिक ने 13 मैचों में 41.3 की औसत से 413 रन बनाए हैं। उन्होंने गेंदबाजी भी की है और 4 विकेट लिए हैं हालांकि उन्होंने 24.3 ओवर में 191 रन दिए हैं।

हार्दिक की तरह दिनेश कार्तिक के लिए भी यह आईपीएल मील का पत्थर साबित हुआ। इस टूर्नामेंट में वह फिनिशर बने और ढेर रन बनाए। 57 की औसत और 191 की स्ट्राइक रेट से दिनेश ने 287 रन बनाए।
webdunia

टीम में कुलचा की जोड़ी लौटी

कुलचा यानि की युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी भारतीय टीम में लौट चुकी है और उसकी वजह है इस सत्र का प्रदर्शन। युजवेंद्र चहल तो 25 से ज्यादा विकेट लेने वाले एकमात्र लेग स्पिनर बन गए हैं। वहीं कुलदीप ने भी 21 विकेट चटकाए हैं।

उमरान अर्शदीप और आवेश को मिला राष्ट्रीय टीम में मौका

उमरान मलिक ने पिछले सत्र में अपनी गति से प्रभावित किया था तो इस बार वह विकेट भी लेने में सफल रहे। उन्होंने इस सत्र के 14 मैचों में 22 विकेट लिए हैं।

वहीं अर्शदीप सिंह ने विकेट तो सिर्फ 10 ही चटकाए हैं लेकिन उनकी इकॉनोमी 7.7 की है। डेथ ओवर्स में उनकी गेंदबाजी को देखते हुए उनको शामिल किया गया है।

वहीं आवेश खान को भी एक बार फिर टीम इंडिया में मौका दिया गया है। आवेश ने अब तक 12 मैचों में 17 विकेट लिए हैं। लखनऊ एनिमनेटर में पहुंच चुकी है इस कारण वह अपना प्रदर्शन और सुधार सकते हैं।
webdunia

टीम:- केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युज़वेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश ख़ान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोलकाता में मौसम खराब, प्लेऑफ में मैच नहीं हो पाया तो सुपर ओवर से होगा हार जीत का फैसला!