दोनों कीपर कप्तानों को शामिल करके बनाइए तगड़ी ड्रीम टीम, जो दे भरपूर प्वाइंट्स

Webdunia
शुक्रवार, 22 अप्रैल 2022 (13:47 IST)
आत्मविश्वास से ओतप्रोत राजस्थान रॉयल्स का सामना आईपीएल के मैच में शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स से होगा तो नजरें फिरकी के जादूगरों युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के हुनर पर लगी होंगी।

आरेंज कैपधारी जोस बटलर (375 रन) और परपल कैपधारी चहल (17 विकेट) के फॉर्म को देखते हुए रॉयल्स इस सत्र की सबसे मजबूत टीमों में से एक बन गई है। शिमरोन हेटमायेर को छोड़कर मध्यक्रम में कोई चल नहीं सका लेकिन इसकी कमी रॉयल्स को खल नहीं रही है।

दूसरी ओर दिल्ली के खेमे में कोरोना संक्रमण का साया है लेकिन इसके बावजूद टीम ने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को हराया।

कलाई के स्पिनर कुलदीप 13 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर है और बटलर को अच्छी चुनौती पेश करेंगे।

कुलदीप, अक्षर पटेल और ललित यादव की कोशिश रनगति पर अंकुश लगाने की होगी लेकिन बल्लेबाजों की मददगार वानखेड़े की पिच पर बटलर को रोकना उनका प्रमुख एजेंडा होगा।

वहीं चहल के लिये चुनौती डेविड वॉर्नर के बल्ले पर अंकुश लगाने की होगी। पृथ्वी साव और कप्तान ऋषभ पंत को भी रन बनाने से रोकना होगा।

पिछले पांच साल में ‘कुल चा’ ने काफी उतार चढाव देखे हैं जिनकी 2017 से 2019 के बीच तूती बोलती थी । चहल को पिछले टी20 विश्व कप की टीम से बाहर कर दिया गया था जबकि कुलदीप भी खराब फॉर्म के कारण रणनीति से बाहर हो गए थे।

उन्हें राष्ट्रीय टीम प्रबंधन और पिछली आईपीएल टीम (केकेआर) से सहयोग नहीं मिला और वह घुटने की चोट का भी शिकार हो गए।अब दोनों के चेहरों पर मुस्कान लौटी है और तरकश में कई तीर भी।

दिल्ली के पास मुस्ताफिजूर रहमान और खलील अहमद के रूप में भी चतुर तेज गेंदबाज हैं जो रियान पराग और संजू सैमसन को परेशान कर सकते हैं। दूसरी ओर रॉयल्स के पास डैथ ओवरों में वेस्टइंडीज के ओबेद मैकॉय जैसा गेंदबाज है जिसने केकेआर के खिलाफ शानदार आखिरी ओवर डाला था।

पिछले मैच में आईपीएल में पदार्पण करने वाले मैकॉय को गेंदबाजी में लंबे कद का फायदा मिल रहा है। इससे दिल्ली के बल्लेबाजों के लिये वह परेशानी का सबब बन सकते हैं।

रॉयल्स की तरह ही मध्यक्रम की बल्लेबाज दिल्ली की भी चिंता का विषय है जिसके पास पंत के अलावा ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं है जो गेंदबाजों की बखिया उधेड़ सके।मनदीप सिंह चल नहीं सके और सरफराज खान भी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर पा रहे हैं।

आइए अब जान लेते हैं कि किन खिलाड़ियों को ड्रीम टीम में रखने से आपको होगा भरपूर फायदा-

विकेटकीपर- दिल्ली और राजस्थान के दोनों ही विकेटकीपर कप्तान है। संजू सैमसन और ऋषभ पंत का फॉर्म उतना अच्छा नहीं है लेकिन उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा औरेजं कैप होल्डर जॉस बटलर को भी शामि कीजिए।

बल्लेबाज- डेविड वॉर्नर टी-20 विश्वकप जैसे फॉर्म में है, उन्हें टीम में रखना चाहिए। इसके अलावा उनके साथी पृथ्वी शॉ को भी टीम में रखे। राजस्थान से शिमरन हिटमायर को टीम में लेना फायदेमंद रहेगा।

ऑलराउंडर्स- दोनों ही टीमों के ऑलराउंडर्स ने निराश किया है। ज्यादा से ज्यादा दिल्ली के ललित यादव लिए जा सकता है।

गेंदबाज - दिल्ली की गेंदबाजी में दम दिखा है। मुस्तफिजुर रहमान और कुलदीप यादव को करें शामिल। इसके अलावा पर्पल कैप होल्डर युजवेंद्र चहल और ओबेद मैककॉय को भी शामिल कीजिए।

ड्रीम टीम- संजू सैमसन, ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, शिमरन हिटमायर, ललित यादव, मुस्तफिजुर रहमान,  कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल,  ओबेद मैककॉय

(कप्तान और उपकप्तान के दुगने और देढ़ गुने अंक मिलते तो अपनी समझ के अऩुसार यूजर कप्तान और उपकप्तान चुन सकते हैं।)

(सभी फैंटेसी पोर्टल पर नियम और अंको की व्यवस्था अलग अलग होती है इस कारण अंको की उपलब्धता और नियमों के हिसाब से आप टीम में फेरबदल कर सकते हैं)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

IPL का 1000वां मैच जीती मुंबई, राजस्थान को अंतिम ओवर में मैच 6 विकेटों से हराया

23 रनों से दिल्ली को हराकर बैंगलोर लौटी जीत की पटरी पर, गेंदबाजों ने दिल्ली का निकाला दम

IPL: ब्रावो, विलियमसन और पूरन को आईपीएल नीलामी से पहले रिलीज किया

'4-5 दिन बढ़ते बढ़ते एक दिन IPL होगा 3 महीने लंबा', कहा इस पूर्व क्रिकेटर ने

धोनी ने IPL 2022 में बैठाए रखा बैंच पर फिर भी खुश है यह दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज

अगला लेख
More