ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की IPL 2022 में शुरू हो गई एंट्री, किसे बाहर करेंगे कप्तान?

Webdunia
बुधवार, 6 अप्रैल 2022 (17:54 IST)
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अंतिम टी-20 मैच खत्म होने के बाद कंगारु टीम के बड़े खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के लिए स्वतंत्र है। इस कारण अब कप्तानों को यह चिंता सताने लगी है कि इन खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए किस खिलाड़ी की बलि दी जाए।

गौरतलब है कि एनरिक नॉर्त्जे और डेविड वॉर्नर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ गुरुवार को होने वाले 2022 आईपीएल के 15वें मैच के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। वॉर्नर ने जहां क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है, वहीं नॉर्त्जे अब पूरी तरह से फ‍िट हो गए हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच शेन वॉटसन ने इस बारे में कहा, “ वॉर्नर अब क्वारंटीन से बाहर आ गए हैं। ऐसे में वह अगले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे, जो बहुत अच्छा है। ”

उन्होंने कहा, “ नार्त्जे जब से भारत पहुंचे हैं, तब से बेहतर महसूस कर रहे हैं। उन्होंने अपना फ‍िटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वह भी अब चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। ”

बस अब समस्या यह है कि वॉर्नर की जगह किसे बाहर बैठाया जाए और नोर्त्जे की जगह किसकी बलि दी जाए। डेविड वॉर्नर टी-20 विश्वकप के मैन ऑफ द सीरीज थे। उन्हें पंत अपनी टीम में शामिल करना ही चाहेंगे। इसके लिए वह टिम सेफर्ट को ड्रॉप कर सकते हैं। सेफर्ट  पिछले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे। इसके अलावा कोई और जगह बचती भी नहीं है जिसमें वह फिट बैठ सकें।

इसके अलावा एनरिच नोर्त्जे की बात करें तो हो सकता है शार्दुल ठाकुर को बाहर बैठना पड़े क्योंकि पिछले 2 मैच में वह काफी महंगे साबित हुए थे। लेकिन अगर ऐसा होता है तो किसी 1 विदेशी खिलाड़ी को भी बाहर बैठना होगा क्योंकि एक समय पर सिर्फ 4 विदेशी खिलाड़ी ही खेल सकते हैं। नॉर्त्जे या तो रोवमन पॉवेल या मुस्‍तफ‍िजुर रहमान की जगह लेते हुए दिख रहे हैं।

स्टॉयनिस जुड़ेंगे लखनऊ से

वहीं दूसरी ओर अब मार्कस स्टॉयनिस भी ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा खत्म होने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्हें ऐंड्रयू टाय या एविन लुईस की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। एविन लुईस ने एक शानदार पारी खेलकर लखनऊ को जीत दिलाई थी तो शायद लखनऊ उन्हें इतनी जल्दी बैंच पर ना बैठाए। हो सकता है गाज एंड्र्यू टाय पर ही गिरे।

पैट कमिंस की भी जगह नहीं बन रही

हालांकि पैट कमिंस का फॉर्म तो खराब नहीं है। लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में टिम साउदी ने खासा अच्छा प्रदर्शन किया है। वह उमेश यादव के बाद इस सत्र में दूसरे सबसे सफल गेंदबाज है। अब तक वह इस टूर्नामेंट में 5 विकेट ले चुके हैं। पैट कमिंस को अगर श्रेयस अय्यर टीम में शामिल करते हैं तो उन्हें टिम साउदी को बैंच पर बैठाना पड़ेगा। जिस पर कई सवाल उठ सकते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

IPL का 1000वां मैच जीती मुंबई, राजस्थान को अंतिम ओवर में मैच 6 विकेटों से हराया

23 रनों से दिल्ली को हराकर बैंगलोर लौटी जीत की पटरी पर, गेंदबाजों ने दिल्ली का निकाला दम

IPL: ब्रावो, विलियमसन और पूरन को आईपीएल नीलामी से पहले रिलीज किया

'4-5 दिन बढ़ते बढ़ते एक दिन IPL होगा 3 महीने लंबा', कहा इस पूर्व क्रिकेटर ने

धोनी ने IPL 2022 में बैठाए रखा बैंच पर फिर भी खुश है यह दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज

अगला लेख
More