टीम प्रिव्यू: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर रहेगा खिताबी सूखा समाप्त करने का दबाव

Webdunia
बुधवार, 23 मार्च 2022 (11:41 IST)
मुम्बई: लीग चरण में तीसरे स्थान पर रहने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एलीमिनेटर मुक़ाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार मिली थी। यह लगातार दूसरा मौक़ा था जब आरसीबी ने प्लेऑफ़ में प्रवेश किया था। लेकिन विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने और फाफ डू प्लेसिस के नया कप्तान बनने के बाद आरसीबी पर इस बार खिताबी सूखा समाप्त करने का दबाव रहेगा।

नवविवाहित ग्लेन मैक्सवेल कम से कम पहले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे, जबकि जॉश हेज़लवुड ऑस्ट्रेलिया की प्रतिबद्धताओं के कारण पहले तीन मैचों से बाहर रहेंगे। मैक्सवेल की पावर हिटिंग की ग़ैरमौजूदगी में आरसीबी को फ़िन ऐलेन और शर्फ़ेन रदरफ़र्ड के बीच किसी एक को चुनना होगा।

जहां ऐलेन शीर्ष क्रम में आक्रामकता प्रदान करते हैं वहीं रदरफ़र्ड फ़िनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। टी20 मैचों में ऐलेन का स्ट्राइक रेट 175.65 का है तो वहीं रदरफ़र्ड कैरेबियन प्रीमियर लीग में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बनकर उभरे थे।

लंबे समय से आरसीबी अपने शीर्ष क्रम पर निर्भर रही है। सीज़न दर सीज़न, बदलाव करने की प्रत्येक कोशिश में वह विफल रहे और एक ही स्थान पर बने रहे। पिछले साथ मध्य क्रम में उन्होंने केएस भरत और रजत पाटिदार को आज़माया। अबकी बार उन्हें महिपाल लोमरोर और सुयश प्रभुदेसाई से उम्मीद होगी कि वह मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक का साथ दें।

राजस्थान रॉयल्स के लिए चुनिंदा मैच खेलने वाले अनुज रावत को आरसीबी के लिए ओपन करने का मौक़ा मिल सकता है । शीर्ष क्रम में अब देवदत्त पडिक्कल नहीं होंगे। लेकिन युवा अनुज रावत के रूप में उनके पास एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। क्या वह अपनी प्रतिभा को अच्छे प्रदर्शन में बदल पाएंगे? आरसीबी उन्हें कप्तान फ़ाफ़ डू प्लेसिस के साथ ओपन करने का सुनहरा अवसर देने को तैयार है जिसके चलते विराट कोहली तीसरे स्थान पर ख़ुलकर बल्लेबाज़ी कर सकेंगे।

रिटेन किए गए मोहम्मद सिराज और दोबारा ख़रीदे गए हर्षल पटेल गेंदबाज़ी की कमान संभालेंगे। पिछले सीज़न में सर्वाधिक 32 विकेट लेने के बाद हर्षल भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। स्पिन विभाग में युज़वेंद्र चहल की ज़िम्मेदारी अब वनिंदु हसरंगा निभाएंगे। कर्ण शर्मा के रूप में टीम के पास एक भारतीय लेग स्पिन विकल्प मौजूद है।

शाहबाज़ अहमद टीम को गहराई प्रदान करते हैं तो सिद्धार्थ कौल और चामा मिलिंद के रूप में टीम के पास भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों का अच्छा बैक-अप है। कौल और मिलिंद लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं।

दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज़ अनुज के क्रिकेट करियर की शुरुआत ऋषभ पंत के साथ हुई जो अब भारत के नंबर एक विकेटकीपर बन चुके हैं। महामारी के चलते अनुज को बहुत कम क्रिकेट खेलने को मिला। हालांकि उनके लिए अच्छी बात यह है कि वह अब भी केवल 22 वर्ष के हैं और उन्हें इस टीम में ओपन करने का मौक़ा दिया जाएगा। शायद यहीं वह मौक़ा था जिसकी उन्हें तलाश थी।

प्रसिद्ध कोच चंद्रकांत पंडित द्वारा 'जूनियर गेल' उपनाम से मशहूर लोमरोर अपने मित्र पंत की तरह लंबे शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं। 2016 अंडर-19 विश्व कप में पंत के साथ खेलने वाले हरफ़नमौला खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स बतौर बैक-अप बल्लेबाज़ देख रही थी। अब जब उन्हें आरसीबी में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के तौर पर देखा जा रहा है, तो वह इसे भरोसे पर खरे उतरने का पूरा प्रयार करेंगे। (वार्ता)

ALSO READ: टीम प्रिव्यू: दिल्ली को खल सकती है कुछ अहम खिलाड़ियों की कमी

आरसीबी के कोचिंग स्टाफ़ में माइक हेसन (क्रिकेट निदेशक), संजय बांगर (प्रमुख कोच), श्रीधरन श्रीराम (बल्लेबाज़ी और स्पिन गेंदबाज़ी कोच), ऐडम ग्रिफ़िथ (गेंदबाज़ी कोच), मालोलन रंगराजन (फ़ील्डिंग कोच) शामिल हैं

संभावित एकादश:1 फ़ाफ़ डू प्लेसिस (कप्तान), 2 अनुज रावत, 3 विराट कोहली, 4 ग्लेन मैक्सवेल, 5 महिपाल लोमरोर, 6 दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), 7 वनिंदु हसरंगा, 8 हर्षल पटेल, 9 शाहबाज़ अहमद/कर्ण शर्मा, 10 मोहम्मद सिराज, 11 जॉश हेज़लवुड

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

IPL का 1000वां मैच जीती मुंबई, राजस्थान को अंतिम ओवर में मैच 6 विकेटों से हराया

23 रनों से दिल्ली को हराकर बैंगलोर लौटी जीत की पटरी पर, गेंदबाजों ने दिल्ली का निकाला दम

IPL: ब्रावो, विलियमसन और पूरन को आईपीएल नीलामी से पहले रिलीज किया

'4-5 दिन बढ़ते बढ़ते एक दिन IPL होगा 3 महीने लंबा', कहा इस पूर्व क्रिकेटर ने

धोनी ने IPL 2022 में बैठाए रखा बैंच पर फिर भी खुश है यह दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज

अगला लेख
More