यशस्वी जायसवाल ने 19 गेंद में जड़े 50 रन, विराट भैया की सलाह काम आयी

Webdunia
शनिवार, 2 अक्टूबर 2021 (22:35 IST)
यशस्वी जायसवाल आईपीएल 2021 में एक बार 49 रन बना चुके थे लेकिन आईपीएल 2021 में अपना पहला अर्धशतक बनाने से चूक रहे थे। पिछले मुकाबले में उन्होंने कहा था कि उन्होंने विराट कोहली से लंबी पारी खेलने की सलाह ली थी। आज वह बहुत लंबी पारी तो नहीं पर कम गेंदो पर उपयोगी अर्धशतक बना पाए।

बुधवार को आरसीबी के हाथों हार के बाद रॉयल्स के कई युवा खिलाड़ियों ने कोहली से लंबी बातचीत की। इनमें जायसवाल भी शामिल थे।राजस्थान रॉयल्स ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें जायसवाल ने कहा था, ‘‘मैं जानना चाहता था कि बड़े स्कोर कैसे बनाने हैं। मैंने विराट भैया से इसी बारे में बात की जैसे कि मैं प्रभाव कैसे छोड़ूं और अपनी टीम की मदद कैसे कर सकता हूं।’’आज उनके विराट भैया की सलाह काम आयी और उन्होंने अपने करियर का पहला आईपीएल अर्धशतक पूरा किया।

इस युवा बल्लेबाज ने कहा था, ‘‘उन्होंने बहुत अच्छी तरह से समझाया कि मैं कैसे अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं और अपने खेल में सुधार ला सकता हूं। उन्होंने मुझे बताया कि मैं कैसे सारे समय सकारात्मक बना रहूं।’’

बायें हाथ का यह बल्लेबाज लगातार अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहा था। उन्होंने आईपीएल में पिछले चार मैचों में 31, 36, 5 और 49 रन बनाये थे।लेकिन आज इस 1 रन के फर्क को मिटा दिया और एक अलग यशस्वी मैदान पर दिखे।

यशस्वी जायसवाल ने 19 गेंदो में अपने 50 रन पूरे किए लेकिन अगली ही गेंद पर वह के आसिफ की गेद पर विकेट के पीछे खड़े महेंद्र सिंह धोनी को अपना कैच थमा बैठे। जायसवाल ने जोश हेजलवुड पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने आउट होने से पहले उनके ओवर में 3 छक्के और 1 चौका जड़ा।

‘गोलगप्पा ब्वाय’ के रूप में मशहूर हुए यशस्वी की उत्तरप्रदेश के भदोही से निकलकर भारतीय अंडर-19 टीम में जगह बनाने और विश्व कप में असाधारण प्रदर्शन की कहानी किसी परीकथा से कम नहीं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 विश्व कप में फाइनल में 88 रन समेत कुल 400 रन बनाए और 3 विकेट भी लिए थे।

विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के युवा बल्लेबाज बने यशस्वी अंडर-19 क्रिकेट में एक टूर्नामेंट में शिखर धवन के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं। धवन ने 2004 अंडर-19 विश्व कप में 505 रन बनाए थे।(वेबदुनिया डेस्क)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

कूनो नेशनल पार्क से आई खुशखबर, चीता नीरवा ने 4 शावकों को दिया जन्म, कुल चीतों की संख्या 28 हुई

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

अगला लेख
More