यशस्वी जायसवाल ने अपने 'विराट भैया' से सीखे बल्लेबाजी के गुर, जल्द देने होंगे नतीजे

Webdunia
शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2021 (18:37 IST)
अबुधाबी: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को उम्मीद है कि भारत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली से बातचीत के बाद उनका भाग्य बदल जाएगा।

इस युवा बल्लेबाज ने कहा, ‘‘उन्होंने बहुत अच्छी तरह से समझाया कि मैं कैसे अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं और अपने खेल में सुधार ला सकता हूं। उन्होंने मुझे बताया कि मैं कैसे सारे समय सकारात्मक बना रहूं।’’

बायें हाथ का यह बल्लेबाज लगातार अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहा है। उन्होंने आईपीएल में पिछले चार मैचों में 31, 36, पांच और 49 रन बनाये है।

जायसवाल ने कहा, ‘‘मैं वैसा नहीं कर पा रहा हूं जैसा मैं चाहता हूं। यह अच्छा है कि मैं अच्छी शुरुआत कर रहा हूं लेकिन मुझे फिर से जब भी मौका मिलता है मैं इन्हें बड़े स्कोर में बदलना चाहता हूं। मुझे यह जानना होगा कि बड़े स्कोर कैसे बनाये जाते हैं। ’’

हम अपनी बल्लेबाजी के साथ ज्यादा चतुर नहीं हैं और हम यह जानते हैं : कुमार संगकारा

राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगाकारा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में अच्छी शुरुआत के बाद बल्लेबाजी के पूरी ध्वस्त होने और अंत में मिली हार के बाद कहा कि उनकी टीम बल्लेबाजी के साथ बहुत ज्यादा चतुर नहीं है और सभी इसे अच्छे से जानते हैं।

उल्लेखनीय है कि आईपीएल और राजस्थान फ्रेंचाइजी के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस का अब तक 2021 सीजन बहुत ही खराब रहा है। वह न ही रन बना पाए हैं और न ही विकेट ले पाए हैं जो उनके प्राइस टेग से मेल नहीं खाता। कल बेंगलुरु के खिलाफ खेले मैच में उन्होंने चार ओवरों में 50 रन लूटा दिए। इतना ही नहीं उन्होंने अपने चौथे और आखिरी ओवर में मैक्सवेल से जमकर पिटाई खाई। इस ओवर में 22 रन आए, जिसने बेंगलुरु को अासान जीत दिलाई।

संगाकारा ने इस बारे में कहा, “ मॉरिस ने पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्होंने दूसरे हाफ में उतना अच्छा नहीं किया है जितना वह या हम उनसे उम्मीद करते हैं। वह और हम इसे जानते हैं। उन्होंने बेंगलुरु के खिलाफ चार ओवर में 50 रन दे दिए। मेरे हिसाब से उन्हें आखिरी ओवर पासा फेंकना चाहिए था और यहां विकेट लेने की कोशिश करनी चाहिए थी। हम उस समय खेल से बाहर थे, लेकिन इसमें भी कोई शक नहीं है कि उन्होंने कुछ हिस्सों में हमारे लिए अच्छा किया है। ”

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर, अडाणी मामले पर हंगामे के आसार

असम के CM हिमंत का बड़ा फैसला, करीमगंज जिले का बदला नाम

Share Bazaar में भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे 5.27 लाख करोड़ रुपए

PM मोदी करेंगे संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का शुभारंभ

सिंहस्थ से पहले उज्जैन को मिली 592 करोड़ की सौगात, CM यादव ने किया मेडिसिटी और मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन

अगला लेख
More