SRH के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने लगवाया वैक्सीन का पहला डोज, फोटो किया ट्वीट

Webdunia
गुरुवार, 27 मई 2021 (21:16 IST)
नई दिल्ली: भारत और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने गुरुवार को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया।
<

Am so grateful to get my #Vaccine this morning. A million thanks to our incredible health care workers who have put themselves at risk for our people . #LetsGetVaccinated #Jabbed pic.twitter.com/v21Ez3dJGV

— Natarajan (@Natarajan_91) May 27, 2021 >
नटराजन ने सोशल मीडिया पर वैक्सीन लगवाने की जानकारी देते हुए इस महामारी के बीच स्वास्थ्यकर्मियों का उनके प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया है। नटराजन ने टि्वटर पर तस्वीर साझा करते हुए कहा, “ आज सुबह वैक्सीन का पहला डोज लगवा कर बहुत खुश हूं। हमारे स्वास्थ्यकर्मियों का बहुत बहुत धन्यवाद, जिन्होंने हमारे देशवासियों के लिए खुद को जोखिम में डाला है। ”
 
उल्लेखनीय है कि नटराजन बायो-बबल में कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते आईपीएल के स्थगित होने से पहले घुटने की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। बाद में उन्होंने घुटने की सर्जरी कराई थी और अब वह ठीक हो रहे हैं।
 
सनराइजर्स हैदराबाद के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन की घुटने की चोट गंभीर हो गई थी और उन्हें आईपीएल 2021 खेलने के लिए अनफिट घोषित कर दिया गया था। मेडिकल टीम और डॉक्टर्स की सलाह से उन्होंने शेष टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था।
 
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह बुरी खबर तब आयी थी जब टीम अपना पहला मैच जीत चुकी थी। नटराजन ने आईपीएल 2021 के सत्र में सिर्फ दो मैच खेले थे और 2 ही विकेट ले पाए थे। नटराजन ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ 11 अप्रैल को अपना आखिरी मुकाबला खेला था।
 
टूर्नामेंट से जल्दी निकल जाने के बाद बाएं हाथ का यह गेंदबाज काफी दुखी था। इस दुख को उन्होंने एक वीडियो में बयां किया था जो कि फ्रैंचाइजी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किया था। 
 
नटराजन ने कहा था कि टीम का साथ शुरुआत में ही छोड़ जाने से काफी दुख होता है। वह पूरा सीजन मिस करने पर काफी दुखी थे लेकिन 4 मई को ही बीच में आईपीएल 2021 का सत्र बढ़ते कोरोना केसों के चलते रद्द हो गया था। 
 
अब उन्हें ज्यादा दुखी होने की जरुरत नहीं क्योंकि हो सकता है अगर बीसीसीआई सितंबर के मध्य में आईपीएल 2021 के बचे मैच आयोजित करवाती है तो वह फिट होकर टीम के बाकी बचे 7 मैचों में अपनी गेंदबाजी का जौहर दिखा सकते हैं।

गौरतलब है कि आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेले गए 16 मैचों में नटराजन ने 16 विकेट लिए थे। सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में वह दसवें स्थान पर थे। उनकी गजब की यॉर्कर फेंकने की क्षमता के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें मौका मिला और एक ही दौरे में 44 दिन के भीतर वनडे - टी20 और टेस्ट में नटराजन ने डेब्यू कर लिया था। ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय गेंदबाज बने थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

ब्रा पहनकर भरे बाजार में बना रहा था इंस्‍टा रील्‍स, गुस्‍साए लोगों ने तोड़ दी हड्डियां, रील्‍स बनाने से पहले देख लो वीडियो

एकनाथ शिंदे के दांव में उलझी महायुति, कब बनेगी महाराष्‍ट्र में नई सरकार?

Adani Group की कंपनियों के सभी शेयरों में तेजी, Adani Energy का शेयर 7.71 प्रतिशत चढ़ा

ये है दुनिया का एकमात्र तलाक मंदिर जो बन गया महिला सशक्तिकरण की मिसाल

राहुल ने फिर उठाई मांग, अदाणी हों जेल में, सरकार उन्हें बचा रही है

अगला लेख
More