2 मैचों में 2 रन बनाए डेविड वार्नर ने, हैदराबाद के लिए बढ़ा रहे हैं मुश्किलें

Webdunia
शनिवार, 25 सितम्बर 2021 (22:02 IST)
आईपीएल के तीन सत्रों में डेविड वॉर्नर ओरेंज कैप होल्डर थे लेकिन यह सीजन वॉर्नर के लिए किसी बुरे सपने जैसा जा रहा है। आईपीएल का दूसरा भाग जब से संयुक्त अरब अमीरात पहुंचा है तब से तो उनका बल्ला जैसे रुक सा गया है। पिछले 2 मैचों में उन्होंने सिर्फ 2 रन बनाए है।

दिल्ली कैपिटल्स से खेले गए मुकाबले में वह खाता भी नहीं खोल पाए थे और एनरिच नोर्त्जे ने उन्हें अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट करवा दिया था। वहीं आज पंजाब किंग्स के खिलाफ वह सिर्फ 2 रन बनाकर अपना कैच शमी की गेंद पर विकेटकीपर केएल राहुल को कैच थमा बैठे। दोनों ही मौकों पर उन्होंने कुल 3 गेंदे खेली।

आंकड़ो को देखे तो वॉर्नर की बल्लेबाजी उतनी खराब भी नहीं लगती लेकिन कुछ खास भी नहीं है। इस सत्र के 8 मैचों में 195  रन बनाए। उनका औसत तो 24 का रहा ही है। स्ट्राइक रेट भी 107 का हो गया है। उन्होंने इस सत्र में दो बार अर्धशतक बनाया है जो सत्र के शुरुआत में आए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 57 रन रहा है।

3 सत्र में रह चुके हैं ओरेंज कैप होल्डर

डेविड वॉर्नर तीन बार आईपीएल में ऑरेंज कैप होल्डर यानि की सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। साल 2015, साल 2017 और साल 2019 में उन्होंने अपने सिर पर ऑरेंज कैप पहली। 2015 में उन्होंने 14 मैचों में 562 रन बनाए। साल 2017 में उन्होंने 641 रन बनाए और साल 2019 में 692 रन बनाए।

ऐसा रहा है आईपीएल करियर

डेविड वॉर्नर का आज 150वां आईपीएल मैच था। पंजाब के खिलाफ तो वह आज कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 41.59 की औसत से 5449 रन बनाए हैं। उन्होंने 4 शतक और 50 अर्धशतक जमाए हैं। पूरे आईपीएल में उन्होंने 201 छक्के भी लगाए हैं। (वेबदुनिया डेस्क)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

शादी के सीजन में सोना-चांदी में आया उछाल, जानिए कितने बढ़े भाव...

Weather Update : केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश, 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

गुजराती परिवार ने अमरेली में बनाई लकी कार की समाधि, समारोह में 1500 लोग हुए शामिल, 4 लाख हुए खर्च

J&K में तेज होती आतंकी हिंसा ने बढ़ाई चिंता, किश्तवाड़ में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन

BJP जहां सरकार नहीं बना सकती वहां विधायकों को ही खरीद लेती है : तेजस्वी यादव

अगला लेख
More