राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ टॉस जीता और गेंदबाजी करने का निर्णय लिया

Webdunia
शनिवार, 25 सितम्बर 2021 (14:58 IST)
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया।इस टीम के दोनों ही विकेटकीपर कप्तान हैं। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मैच जीते हैं। हालांकि राजस्थान को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए जीत की दरकार ज्यादा है।

दोनों टीमों ने अपने एकादश में बदलाव किया है। राजस्थान ने जहां एविन लुईस और क्रिस मॉरिस की जगह पर डेविड मिलर अौर तबरेज शम्सी को टीम में शामिल किया, वहीं दिल्ली ने मार्कस स्टॉयनिस की जगह पर ललित यादव को एकादश में शामिल किया है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान एवं विकेटकीपर), यशस्वी जैसवाल, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान, तबरेज शम्सी।

दिल्ली कैपिटल: ऋषभ पंत (कप्तान एवं विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ललित यादव, शिमरन हेत्मायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबादा, एनरिक नॉर्त्जे, अावेश खान।

संभवत राजस्थान यह निर्णय इस कारण भी लिया है क्योंकि आईपीएल 2021 के पहले भाग में राजस्थान ने दिल्ली को बाद में बल्लेबाजी करके ही हराया था।

क्या हुआ था पहले मैच में

जयदेव उनादकट की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद डेविड मिलर और क्रिस मौरिस की तूफानी पारियों से राजस्थान रॉयल्स ने विषम परिस्थितियों से उबरते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में पहली जीत दर्ज की थी।
 
उनादकट (15 रन पर तीन विकेट) और मुस्ताफिजुर रहमान (29 रन पर 2 विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने कप्तान ऋषभ पंत (51) के अर्द्धशतक के बावजूद दिल्ली की टीम 8 विकेट पर 147 रन ही बना सकी थी। उनके अलावा टॉम कुरेन (21) और ललित यादव (20) ही 20 रन के आंकड़े को छू पाए थे। रॉयल्स की सटीक गेंदबाजी का अंदाजा इस बात से लग सकता है कि दिल्ली की पारी में एक भी छक्का नहीं लगा था।
 
इसके जवाब में रॉयल्स के डेविड मिलर (62) और मौरिस (18 गेंद में नाबाद 36 रन, चार छक्के) की तेजतर्रार पारियों से आवेश खान (32 रन पर 3 विकेट), क्रिस वोक्स (22 रन पर दो विकेट) और कागिसो रबादा (30 रन पर दो विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के बावजूद 19.4 ओवर में 7 विकेट पर 150 रन बनाकर जीत दर्ज करने में सफल रही थी। उनादकट 11 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जर्मनी दौरे से निवेश का नया अध्याय प्रारंभ, एसीईडीएस को भोपाल में भूमि आवंटन पत्र जारी किया

प्रशांत विहार धमाके के बाद दिल्ली के स्कूल को बम की धमकी

LIVE: संजय शिरसाट का बड़ा बयान, एकनाथ शिंदे नहीं बनेंगे केंद्र में मंत्री

विषय पर तुरंत बोलने की कला : जानिए Extempore प्रतियोगिता की तैयारी के महत्वपूर्ण टिप्स

मध्यप्रदेश में कौन बनेगा नया वन मंत्री, रामनिवास रावत की हार के बाद दावेदारी में कई नाम?

अगला लेख
More