IPL 2021 फाइनल: फैफ डु प्लेसिस की आतिशी पारी ने चेन्नई को पहुंचाया 190 पार

Webdunia
शुक्रवार, 15 अक्टूबर 2021 (21:16 IST)
सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस (86) के बेहतरीन अर्धशतक और रोबिन उथप्पा (31) तथा मोईन अली (नाबाद 37) की आतिशी पारियों से चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ शुक्रवार को आईपीएल फ़ाइनल में 20 ओवर में तीन विकेट पर 192 रन का मजबूत स्कोर बना दिया।

डू प्लेसिस ने पारी की शुरुआत में विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के स्टंपिंग चूकने से मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए 59 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 86 रन की बेहतरीन पारी खेली। डू प्लेसिस पारी के आखिरी ओवर में शिवम मावी की अंतिम गेंद पर आउट हुए।

फैफ डु प्लेसिस ने सर्वाधिक 86 रन बनाए। उन्होंने पहले ऋतुराज गायकवाड़ के साथ और फिर रॉबिन उथप्पा के साथ 62 रनों की साझेदारी की। मोइन अली के साथ वह अंतिम ओवर तक टिके रहे।

गायकवाड इस टूर्नामेंट में 635 रन बनाकर टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए गए हैं और उनके सर ऑरेंज कैप सज गयी है। गायकवाड ने 27 गेंदों पर 32 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया।फैफ डु प्लेसिस अगर 3 रन और बना लेते तो ऋतुराज गायकवाड़ से औरेंज कैप छीन लेते जो उन्होंने इस ही पारी में केएल राहुल से आगे निकलकर पायी थी।

उथप्पा ने गायकवाड के पवेलियन लौटने के बाद मात्र 15 गेंदों में तीन छक्के लगाते हुए 31 रन ठोके। उथप्पा रिवर्स स्वीप मारने की कोशिश में सुनील नारायण की गेंद पर पगबाधा हुए। डू प्लेसिस और उथप्पा ने दूसरे विकेट के लिए 63 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी की। उथप्पा के आउट होने के बाद डू प्लेसिस को अली के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला।

अली ने मात्र 20 गेंदों पर नाबाद 37 रन में दो चौके और तीन छक्के लगाए। डू प्लेसिस और अली ने तीसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की और टीम को 192 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। कोलकाता की तरफ से नारायण चार ओवर में 26 रन पर दो विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि मावी को 32 रन पर एक विकेट मिला। लौकी फर्ग्युसन चार ओवर में 56 रन लुटाकर काफी महंगे साबित हुए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

एंजियोप्लास्टी के बाद PMJAY के 2 लाभार्थियों की मौत, गुजरात सरकार ने दिए जांच के आदेश

विजन डॉक्यूमेंट @ 2047 होगा विकसित मध्यप्रदेश का आधार - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

Share bazaar: विदेशी कोषों की निकासी जारी रहने से Sensex 821 अंक टूटा, Nifty भी 258 अंक कमजोर

LIVE: अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी, विपक्ष पर बरसे मोदी

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

अगला लेख
More