शशि थरूर ने संजू सैमसन को अगला धोनी क्या कहा, भड़क गए भाजपा सांसद गौतम गंभीर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 30 सितम्बर 2020 (08:22 IST)
नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) कुछ भी कहते हैं तो वह सुर्खियों में आ जाता है। यूएई में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020 के 13वें संस्करण में खेल रही राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टीम के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को अगला धोनी (Dhoni) क्या कह डाला, बवाल मच गया। सबसे ज्यादा तकलीफ दिल्ली से भाजपा के टिकट से सांसद बने पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को हुई।
 
असल में आईपीएल में राजस्थान की टीम आईपीएल 2020 में धमाल मचा रही है और उसने अपने दोनों मुकाबले जीत लिए हैं। तीसरा मुकाबला खेलने के लिए वह बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने उतरने जा रही है। राजस्थान टीम के स्टार बल्लेबाज 25 साल के संजू सैमसन बल्ले के साथ ही साथ चीते जैसी विकेटकीपिंग से चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने 2 मैचों में 16 छक्के उड़ाए हैं।
आईपीएल में 2 मैचों में संजू सैमसन की बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट 200 से अधिक चल रहा है। राजस्थान ने पहले मैच में 3 बार की चैम्पियन चेन्नई को हराया था जबकि दूसरे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को शिकस्त दी थी। धोनी की टीम के खिलाफ संजू ने तूफानी 74 रन रन बनाए थे जबकि पंजाब के खिलाफ उन्होंने 42 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्के लगाकर 85 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी।
 
संजू सैमसन के इसी प्रदर्शन पर वरिष्ठ कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्‍वीट करते हुए उन्हें अगला धोनी बता डाला। थरूर ने कहा कि मैं संजू सैमसन को एक दशक से जानता हूं। जब वह 14 साल के थे तो मैंने उनसे कहा था कि एक दिन वह अगले एमएस धोनी होंगे। वह दिन आ गया है। इस आईपीएल में 2 शानदार पारियों के बाद एक वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी आ गया है। संजू का ताल्लुक केरल के त्रिवेंद्रम से है।
<

What an absolutely incredible win for @rajasthanroyals I’ve known @iamSanjuSamson for a decade & told him when he was 14 that he would one day be the next MS Dhoni. Well, that day is here. After his two amazing innings in this IPL you know a world class player has arrived.

— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) September 27, 2020 >
संजू को अगला धोनी कहना भाजपा सांसद गौतम गंभीर के गले नहीं उतरा। गंभीर ने भड़कते कहा कि संजू धोनी हो नहीं सकते, वे केवल संजू सैमसन ही रहेंगे। इसमें कोई शक नहीं कि संजू इस आईपीएल में अपनी दोनों धमाकेदार पारियों से चर्चा में बने हुए हैं। धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। ऋषभ पंत इस वक्त सीमित ओवरों की टीम इंडिया के सदस्य हैं। 
 
दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को 15 करोड़ रुपए में खरीदा था लेकिन वे बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे हैं। पंत ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 31, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 37 और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 28 रन बनाए हैं। 
 
ऐसे में यदि ऋषभ पंत की तुलना संजू सैमसन से की जाती है तो इसमें 'केरल एक्सप्रेस' भारी ही पड़ती है। यही कारण है कि अब वे ऋषभ पंत के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। इस आईपीएल की 2 विस्फोटक पारियों ने उनकी प्रतिष्ठा को कई गुना बढ़ा दिया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

लंदन में "फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश" कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

अडाणी मामले में भारतीय संसद में बवाल, क्या बोला अमेरिकी विदेश मंत्रालय?

LIVE: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया

चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर भड़के हिंदू, बांग्लादेश में बवाल

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

अगला लेख
More