रोहित शर्मा बोले, हैमस्ट्रिंग अब पूरी तरह से ठीक, मैदान पर वापसी कर खुश

Webdunia
बुधवार, 4 नवंबर 2020 (11:28 IST)
शारजाह। भारतीय सलामी बल्लेबाज और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि उनकी 'हैमस्ट्रिंग' अब पूरी तरह से ठीक है और 2 सप्ताह तक चोट से बाहर रहने के बाद वे मैदान पर वापसी करके खुश हैं। मुझे मैदान पर लौटकर अच्छा लग रहा है। कुछ मैच और खेलने हैं और फिर देखते हैं कि कैसा रहता है? हैमस्ट्रिंग अब पूरी तरह से ठीक है।
ALSO READ: IPL 2020 : हार से आहत रोहित शर्मा ने आईपीएल के इस सीजन का सबसे खराब प्रदर्शन को माना
रोहित को इसी चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया, लेकिन उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के अंतिम लीग मैच में मुंबई की अगुवाई की। इस मैच में उनकी टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा जिसे उन्होंने टीम का आईपीएल के इस सत्र का सबसे खराब प्रदर्शन बताया। सनराइजर्स ने इस जीत से प्लेऑफ में जगह बनाई।
ALSO READ: रोहित शर्मा को Team India से बाहर करने में Chief Coach रवि शास्त्री की भूमिका नहीं
रोहित ने मैच के बाद कहा कि हम इस दिन को याद नहीं रखना चाहेंगे। यह इस सत्र का सबसे खराब प्रदर्शन रहा। हमने कुछ प्रयोग किए, जो चल नहीं सके। शीर्षक्रम के विकेट भी जल्दबाजी में गंवा दिए। उन्होंने मैच में ओस की भूमिका पर कहा कि इसे देखने के 2 तरीके हैं। वानखेड़े स्टेडियम पर हमेशा ओस रहती है तो हम टॉस हारने पर निराश नहीं होना चाहते। हमने रन नहीं बनाए जिससे हम पर दबाव बना। हम पॉवरप्ले में विकेट भी नहीं ले सके।
 
उन्होंने कहा कि उनकी टीम इस हार को भुलाकर अगले मैच में जीत की राह पर लौटेगी। रोहित ने कहा कि यह मजेदार प्रारूप है जिसमें लगातार अच्छा खेलना होता है। आप दिल्ली कैपिटल्स पर मिली 2 जीत को याद करना चाहोगे लेकिन हमें वर्तमात में जीना है और लगातार सुधार करना है। उन्होंने कहा कि इस हार को हम यही भूलकर नए सिरे से वापसी करेंगे। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

LIVE: विमान में बम की झूठी धमकी, एक गिरफ्तार

बहराइच हिंसा में UP पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य साजिशकर्ता 5 साथियों के साथ गिरफ्तार

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

अयोध्या में 35 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने की 14 कोसी परिक्रमा

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

अगला लेख
More