IPL 2020 : टीम मालिक शाहरुख़ के सामने कोलकाता ने रोका राजस्थान का विजय रथ

Webdunia
गुरुवार, 1 अक्टूबर 2020 (00:42 IST)
Photo Credit: UNI
दुबई। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने टीम मालिक और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की मौजूदगी में जबरदस्त गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स (RR) को बुधवार को 37 रन से हराकर आईपीएल-13 (IPL-13) में राजस्थान टीम के विजय रथ को रोक दिया।
 
कोलकाता ने ओपनर शुभमन गिल के 47 रन और अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से 20 ओवर में 6 विकेट पर 174 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और राजस्थान की मजबूत बल्लेबाजी को 20 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन पर रोक दिया। राजस्थान के लिए टॉम कुरेन ने नाबाद 54 रन बनाए। कोलकाता ने इस तरह तीन मैचों में दूसरी जीत हासिल की जबकि राजस्थान को दो जीत के बाद पहली हार का सामना करना पड़ा।
 
राजस्थान ने अपने पहले 2 मुकाबलों में 200 से ऊपर का स्कोर बनाकर जीत हासिल की थी लेकिन इस मैच में कोलकाता के गेंदबाजों के सधे हुए प्रदर्शन के आगे उसके बल्लेबाजों ने ख़ासा निराश किया। राजस्थान की आधी पारी तो 42 रन पर निपट गई थी, जिसके बाद उसके पास वापसी करने के लिए ताकत नहीं बची।
 
तेज गेंदबाज शिवम मावी ने संजू सैमसन और जोस बटलर के विकेट लेकर राजस्थान के शीर्ष क्रम की कमर तोड़ दी। लगातार दो मैचों में विस्फोटक पारियां खेलने वाले सैमसन इस बार 9 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हो गए। बटलर ने 16 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 21 रन बनाए। कप्तान स्टीवन स्मिथ 3 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने।
<

Couldn't agree more! https://t.co/VAALVpBqd5

— KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 30, 2020 >
कमलेश नागरकोटी ने पारी के आठवें ओवर में रॉबिन उथप्पा और रियान पराग के विकेट झटक लिए। एक ओवर में 5 छक्के मारकर स्टार बन चुके राहुल तेवतिया को स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने बोल्ड कर दिया। तेवतिया ने 10 गेंदों में एक छक्के की मदद से 14 रन बनाए। श्रेयस गोपाल पांच रन बनाकर सुनील नारायण की गेंद पर आउट हुए जबकि जोफ्रा आर्चर को चक्रवर्ती ने आउट किया। आर्चर ने एक छक्का मारा और छह रन बनाए।
 
टॉम कुरेन एकतरफा कोशिश कर मैच को अंतिम ओवर तक ले जाने का प्रयास कर रहे थे ताकि रन रेट में कुछ सुधार हो सके। जयदेव उनादकट ने नौ रन बनाए और उन्हें चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने आउट किया। कुरेन ने 19वें ओवर में नारायण की गेंदों पर तीन छक्के मारकर अपना अर्धशतक 35 गेंदों में पूरा किया। यह इस मैच का पहला अर्धशतक था। कुरेन 36 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 54 रन बनाकर नाबाद रहे। अंकित राजपूत ने नाबाद 7 रन बनाए।
<

We're sure there's a big smile behind that mask! @iamsrk#RRvKKR#KKRHaiTaiyaar#Dream11IPLpic.twitter.com/X9qlTtoZsC

— KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 30, 2020 >
मावी ने 20 रन पर दो विकेट, नागरकोटी ने 13 रन पर 2 विकेट और चक्रवर्ती ने 25 रन पर 2 विकेट लिए जबकि कमिंस, नारायण और यादव को 1-1 विकेट मिला।
 
इससे पहले राजस्थान ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और उसके गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। लेकिन राजस्थान के बल्लेबाज अपने गेंदबाजों की मेहनत को परवान नहीं चढ़ा सके। कोलकाता का 174 का स्कोर इस बड़े मैदान में राजस्थान पर भारी पड़ा।
 
तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने काफी तेज गति के साथ गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में मात्र 18 रन देकर दो विकेट लिए। आर्चर ने युवा बल्लेबाज गिल को अपनी ही गेंद पर कैच किया। गिल ने 34 गेंदों पर 47 रन में 5 चौके और एक छक्का लगाया।
 
गिल ने सुनील नारायण के साथ पहले विकेट के लिए 36 रन जोड़े। नारायण को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने आउट किया। नारायण ने 14 गेंदों पर 15 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। नीतीश लेग स्पिनर राहुल तेवतिया की गेंद पर आउट हुए। राणा 17 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 22 रन बनाकर आउट हुए।
 
आंद्रे रसेल ने 14 गेंदों पर 24 रन में 3 छक्के उड़ाए लेकिन उनके खतरनाक पारी का अंकित राजपूत ने अंत कर दिया। कप्तान दिनेश कार्तिक मात्र 1 रन बनाकर जोफ्रा की उठती गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर को कैच थमा बैठे। पेट कमिंस 10 गेंदों में 12 रन बनाकर टॉम कुरेन की गेंद पर आउट हुए।
 
इयोन मोर्गन ने 23 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 34 रन बनाकर कोलकाता को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। राजस्थान की तरफ से जोफ्रा के 2 विकेट के अलावा राजपूत, उनादकट, कुरेन और तेवतिया ने 1-1 विकेट लिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, गलत कार्रवाई पर अफसर के खिलाफ सख्ती

Share Market Today: घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट, Sensex 240 और Nifty 103 अंक फिसला

हर दिन इस्तेमाल होते हैं Professional Life के ये 10 शब्द, जानिए इनके सही मतलब

क्या दिल के आकार का इतिहास एक पौधे के बीज से जुड़ा है! जानिए कहां से आया हार्ट का शेप

बुधनी उपचुनाव में वोटिंग के बाद बोले शिवराज, जुडेंगे तो जीतेंगे, राहुल गांधी पर कसा तंज

अगला लेख
More