IPL 2020 : जसप्रीत बुमराह बने सूर्यकुमार यादव

नरेन्द्र भाले
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच में विराट की टीम के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी था और अपेक्षाओं के विपरीत जोश फिलिप्पी और देवदत्त पडिकल ने आतिशि आगाज करते हुए ताबड़तोड़ 73 रन जोड़ लिए। जहां जोश ज्यादा ही जोश में दिखे, वहीं देवदत्त ने मैदान के चारों तरफ आकर्षक प्रहार करते हुए रन बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
 
लगातार दो चौके खाने के बावजूद चाहर ने जोश (33) को अपना शिकार बनाया। इस झटके से संभालने से पूर्व ही बुमराह ने विराट कोहली (9) को बौना साबित कर दिया। गोलू मोलू सौरभ तिवारी ने उनका उम्दा कैच लपका। ऐसे हालात में पोलार्ड ने खुद गेंद थामकर 'रन मशीन' श्रीमान भरोसेमंद एबी डिविलियर्स (15) को चाहर के हाथों कैच करवाकर स्कोर बोर्ड पर अंकुश लगा दिया। ऐसे माहौल में देवदत्त 74 (45) अपना आपा खो बैठे और बुमराह को विकेट दे बैठे जबकि युवा शुभम दुबे दो को बुमराह ने सूर्यकुमार के हाथों कैच करवा दिया।
 
जैसे तैसे सुंदर और गुरकीरत ने स्कोर 6 विकेट पर 164 तक पहुंचाया जबकि उम्मीद इससे कहीं ज्यादा की थी। आईपीएल पदार्पण में अपने पहले विकेट के रूप में बुमराह ने किसी जमाने में विराट कोहली को अपना पहला शिकार बनाया था जबकि इस मैच में 100 वें विकेट के रूप में कोहली का कीमती विकेट वे फिर ले गए। 4 ओवर में मात्र 14 रन देकर कोहली, देवदत्त और शिवम दुबे के विकेट बुमराह के कसर को दर्शाने के लिए पर्याप्त है।
 
जवाब में क्विंटन डी कॉक के रूप में मुंबई ने पावर प्ले में 45 के योग पर अपना पहला विकेट खोया जबकि ईशान किशन (25) चहल का शिकार बंने। सौरभ तिवारी (5) औपचारिकता निभाकर लौट गए जबकि दूसरे छोर पर सूर्यकुमार यादव (नाबाद 79) अंगद की पैर के तरह विकेट पर जम गए।

पांड्या बंधु क्रुणाल और हार्दिक भी कुछ विशेष नहीं कर पाए लेकिन सूर्यकुमार 10 चौके तथा 3 छक्के उड़ा कर अकेले के दम पर ही पूरा मैच निकाल कर ले गए उन्होंने अपने 50 रन मात्र 29 गेंदों में बनाए और किसी भी गेंद बाज को सभंलने का मौका ही नहीं दिया।
 
'गेम चेंजर' सुपर सिक्सर, सुपर स्ट्राइकर और ऊपर से 'मैन ऑफ द मैच' सूर्यकुमार यादव रहे लेकिन बुमराह का घातक स्पैल बेंगलुरु को लंबे समय तक याद रहेगा। प्लेऑफ के लिए विराट के पास अच्छा मौका था लेकिन खराब बल्लेबाजी ने अपने हाथों से गंवा दिया। इस विधा में 5 विकेट की जीत मैच रोमांचक होने के बावजूद एक तरफा ही कही जाएगी। वास्तव में बुमराह का सूर्यकुमार यादव बनना सभी को लुभा गया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

LIVE: जम्मू-कश्मीर में 15 घंटे में 3 एनकाउंटर, किश्तवाड़ में 1 जवान शहीद, सोपोर में मारा गया 1 आतंकी

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

सावरकर के नाम पर शाह की चुनौती का संजय राउत ने दिया जवाब, बोले महाराष्ट्र को समझने में विफल रहे

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

अगला लेख
More