IPL 2020 : हार के बाद कप्तान श्रेयस अय्‍यर बोले- स्कोर में 10 रन कम रह गए...

Webdunia
बुधवार, 21 अक्टूबर 2020 (22:30 IST)
दुबई। स्टार बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) (नाबाद 106) के शानदार शतक के बावजूद मंगलवार को किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के खिलाफ आईपीएल मैच (IPL Match) में 5 विकेट से मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा कि टीम का स्कोर यदि 10 रन अधिक होता तो स्थिति कुछ और हो सकती थी।

श्रेयस ने कहा, मेरा मानना है कि हमने 10 रन कम बनाए। लेकिन फिर भी इस मैच से हमने काफी अच्छी सीख ली। शिखर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और यह हमारे लिए एक सकारात्मक पहलू रहा। तुषार (दो ओवर में 41 रन) ने काफी रन लुटाए लेकिन ऐसा होता है और इससे इस गेंदबाज को काफी सीख मिलेगी।

दिल्ली के कप्तान ने टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की विशेष रूप से प्रशंसा करते हुए कहा, शिखर धवन जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, मैं उनके लिए बेहद खुश हूं। निश्चित रूप से टीम के सभी खिलाड़ियों को बेहतर तरीके से समझना होगा।

अय्यर ने कहा कि मैं समझता हूं कि टीम के सभी बल्लेबाज अपनी भूमिका को लेकर बेहतर समझ रखते हैं। एक-दो मैचों में मिली हार से खास फर्क नहीं पड़ता, अभी यह बहुत ही लंबा टूर्नामेंट है। इस हार को भूलकर हमें अपनी क्षमताओं को और अधिक मजबूत करने की ओर ध्यान देना होगा।

शिखर पिछले कई मैचों में बेहतर शुरुआत के बावजूद लंबी पारी नहीं खेल पा रहे थे, लेकिन पिछले चार मैचों में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में काफी सुधार किया है और बड़ा स्कोर बनाया है। श्रेयस ने कहा, पारी के शुरुआती कुछ ओवरों के बाद शिखर ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे उनकी बेहतर सोच का पता चलता है। उन्हें केवल उस तेज शुरुआत की जरुरत थी।
श्रेयस ने कहा, शिखर ने परिस्थितियों के साथ बेहतर तरीके से तालमेल बैठाया। इस हार के बावजूद अच्छी बात यह है कि खिलाड़ियों का आत्मविश्वास नहीं डगमगाया है। हमारा क्षेत्ररक्षण अच्छा नहीं रहा, लेकिन हमें इससे सीख मिली और हम शानदार वापसी करेंगे।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

LIVE: जम्मू-कश्मीर में 15 घंटे में 3 एनकाउंटर, किश्तवाड़ में 1 जवान शहीद, सोपोर में मारा गया 1 आतंकी

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

सावरकर के नाम पर शाह की चुनौती का संजय राउत ने दिया जवाब, बोले महाराष्ट्र को समझने में विफल रहे

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

अगला लेख
More