तेज गेंदबाज रिचर्डसन बोले, IPL से हटना मुश्किल था लेकिन फैसला सही

Webdunia
गुरुवार, 3 सितम्बर 2020 (11:12 IST)
साउथम्पटन। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से हटना मुश्किल था लेकिन निश्चित तौर पर यह सही फैसला है क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण यात्रा प्रतिबंधों को देखते हुए वह अपने पहले बच्चे के जन्म के समय अपनी पत्नी से दूर नहीं रह सकते।
 
इस 29 वर्षीय गेंदबाज को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने पिछले साल दिसंबर में हुई नीलामी में चार करोड़ रुपए में खरीदा था। उन्होंने अपने पहले बच्चे के जन्म के समय पत्नी के साथ रहने को प्राथमिकता दी और आईपीएल से हट गए।
 
आरसीबी ने 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले आईपीएल के लिए उनके स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जंपा को अपनी टीम में रखा है।
 
रिचर्डसन ने कहा कि आईपीएल जैसी प्रतियोगिता से हटना बेहद मुश्किल होता है। यह विश्व में सर्वश्रेष्ठ घरेलू प्रतियोगिता है इसलिए यह आसान फैसला नहीं था लेकिन जब मैंने इस पर गहन विचार विमर्श किया तो मुझे यह वास्तव में सही निर्णय लगा।
 
उन्होंने कहा कि दुनिया अभी जिस दौर से गुजर रही है वैसे में सही समय पर घर पहुंचने की गारंटी नहीं दी जा सकती है। ऐसे में मैं अपने बच्चे के जन्म के समय बाहर नहीं रहना चाहता हूं।
 
रिचर्डसन अभी सीमित ओवरों की श्रंखला के लिए इंग्लैंड में हैं। वह दौरा समाप्त होने पर दो सप्ताह पृथकवास पर रहने के बाद एडिलेड में अपने परिवार से जुड़ेंगे।
 
उन्होंने कहा कि आईपीएल में नहीं खेल पाना निराशाजनक है लेकिन उम्मीद है कि इसके लिए आगे भी मौके मिलेंगे। (भाषा) 
Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

भाजपा सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय से क्यों भिड़े कल्याण बनर्जी, तोड़ा गिलास, हाथ में चार टांके

पूर्वी लद्दाख में भारत चीन गतिरोध खत्म, चीनी विदेश मंत्रालय ने की पुष्‍टि?

महाराष्ट्र के पुणे में 5 करोड़ कैश जब्त, शरद पवार के पोते रोहित ने उठाए सवाल

CRPF के तीन स्कूलों को धमकी भरा ईमेल

भारी भरकम IPO शेयर बाजार के लिए फायदेमंद का नुकसानदायक?

अगला लेख
More