Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

हमने अपने कौशल और दिमाग का इस्तेमाल किया : होल्डर

हमें फॉलो करें हमने अपने कौशल और दिमाग का इस्तेमाल किया : होल्डर
, शनिवार, 7 नवंबर 2020 (13:08 IST)
अबू धाबी। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में देर से जगह बनाने वाले वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने कौशल के साथ दिमाग का इस्तेमाल करने के लिए अपनी टीम के गेंदबाजों की तारीफ की जिसके कारण वे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाने में सफल रहे।
 
सनराइजर्स के गेंदबाजों ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को एलिमिटेर मुकाबले में शुक्रवार को 131 रन पर रोका और फिर छह विकेट से जीत लिया। होल्डर ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए 25 रन पर तीन विकेट चटकाने के बाद 20 गेंद में नाबाद 24 रन की पारी भी खेली।
होल्डर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मेरे लिए यह योजनाओं को अमलीजामा पहनाने की तरह है। निश्चित खिलाड़ियों को लेकर हमने काफी चर्चा की और मुकाबले के बीच यह पूरी तरह से इस पर निर्भर करता है कि आप अपनी योजनाओं को कैसे लागू कर रहे हैं। गेंदबाजों की अगुआई में हमने अपने कौशल और दिमाग का इस्तेमाल किया। कैरेबियाई कप्तान को खुशी है कि उनकी टीम सही समय पर अपना शीर्ष खेल दिखा रही है।

होल्डर ने कहा कि मनोबल काफी अच्छा है, क्योंकि टूर्नामेंट के दूसरे चरण में हमने अच्छा प्रदर्शन किया है। हम सही समय पर अपना शीर्ष खेल दिखा रहे हैं और अच्छी लय में हैं। अलग अलग मौकों पर अलग खिलाड़ियों ने आगे बढ़कर जिम्मेदारी निभाई है।
 
होल्डर ने अपनी तेज गेंदबाजी से प्रभावित करते हुए 6 मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं और पिछले दो साल में चोटों से जूझने के बाद अपने प्रदर्शन से खुश हैं। उन्होंने कहा कि मैंने नेट पर अधिक ओवर गेंदबाजी की। पिछले कुछ वर्षों में मुझे कुछ चोटों का सामना करना पड़ा जिससे मेरी तैयारियों पर असर पड़ा क्योंकि मैं काफी गेंदबाजी नहीं कर पाया।
 
इस आलराउंडर ने कहा कि मेरे कंधे में चोट थी और मुझे सर्जरी करानी पड़ी। इसलिए मैंने कड़ी मेहनत की और अपने कौशल को निखारा। मैं अब अच्छी स्थिति में हूं और इससे मुझे आत्मविश्वास मिलता है। 
होल्डर ने कहा कि उनकी टीम के गेंदबाजी आक्रमण में विविधता है।
 
उन्होंने कहा कि संदीप गेंद को स्विंग कराता है। नटराजन अपने विविधताओं के साथ किफायती गेंदबाजी करता है और उसके प्रदर्शन में निरंतरता है। संदीप की लंबाई कम है लेकिन छह फीट सात इंच की लंबाई के साथ मैं अच्छा उछाल हासिल करता हूं। राशिद विश्व स्तरीय स्पिनर है और हमारे पास नदीम भी है। वार्नर ने इस टूर्नामेंट में उसका अच्छा इस्तेमाल किया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2020 : हार के बाद विराट कोहली बोले- गेंदबाजों पर दबाव और पर्याप्त स्कोर बनाने में रहे नाकाम...