IPL 2020 : स्मिथ को राशिद के खिलाफ विशेष तैयारी रखने की जरूरत क्यों?

ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गजों वॉर्नर और स्मिथ में होगा मुकाबला

Webdunia
शनिवार, 10 अक्टूबर 2020 (17:46 IST)
दुबई। डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत की राह पर आगे बढ़ने और पिछले मुकाबले में हार झेलने वाली स्टीवन स्मिथ के नेतृत्व वाली राजस्थान की टीम वापसी के लिए उतरेगी। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गजों वॉर्नर और स्मिथ का भी मुकाबला होगा। 
 
हैदराबाद ने पिछले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 69 रन से हराया था जबकि राजस्थान को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने पिछले मैच में 46 रन से हार का सामना करना पड़ा था। हैदराबाद को पंजाब के खिलाफ बड़ी जीत हासिल हुई थी और वह अपनी लय को बरकरार रखते हुए आगे बढ़ना चाहेगा जबकि राजस्थान की टीम पिछली हार को भुलाकर वापसी करना चाहेगी।

हैदराबाद की टीम छह मैचों में तीन जीत, तीन हार के साथ छह अंक लेकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि राजस्थान की टीम छह मुकाबलों में दो जीत और चार हार के साथ चार अंक लेकर सातवें नंबर पर है। 
 
हैदराबाद ने पंजाब के खिलाफ बेहतरीन शुरुआत की थी और सलामी जोड़ी डेविड वार्नर (52) और जॉनी बेयरस्टो (97) ने पहले विकेट के लिए 160 रन की मजबूत शुरुआत दिलाई थी। हालांकि वॉर्नर और बेयरस्टो के आउट होने के बाद हैदराबाद की पारी लड़खड़ा गई थी और पंजाब उसे 201 के स्कोर पर रोकने में सफल रहा था। हैदराबाद ने अपने गेंदबाजों ख़ास तौर पर अपने करिश्माई लेग स्पिनर राशिद खान के घातक प्रदर्शन से पंजाब को मैच में टिकने नहीं दिया था। 
 
वॉर्नर को पिछले मुकाबले से सीख लेते हुए मध्यक्रम में सुधार करना होगा। मध्यक्रम के बल्लेबाजों मजबूत शुरुआत को अंत के ओवरों में भुनाने में नाकाम रहे थे। वॉर्नर और बेयरस्टो के क्रीज पर रहने के समय हैदराबाद का स्कोर 240 के करीब जाता दिख रहा था लेकिन 15 ओवर के बाद पंजाब की कसी हुई गेंदबाजी ने मध्यक्रम के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था। वॉर्नर को इस विभाग में सुधार करने की जरुरत है। 
 
हैदराबाद के लिए उसके स्टार स्पिनर राशिद खान ने भी शानदार प्रदर्शन किया था और चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट झटके थे। राजस्थान को राशिद की फिरकी परेशान कर सकती है। ऐसे में स्मिथ को राशिद के खिलाफ विशेष तैयारी रखने की जरुरत है। 
 
राजस्थान की टीम दिल्ली के खिलाफ हर विभाग में नाकाम रही थी और 185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। राजस्थान की ओर से राहुल तेवतिया (38) और यशस्वी जायसवाल (34) को छोड़कर अन्य कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। स्मिथ को भी हैदराबाद के खिलाफ अपने प्रदर्शन से टीम का मनोबल ऊंचा करने की जरुरत है। 
 
राजस्थान की टीम को भले ही पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन हैदराबाद को फूंक-फूंक कर कदम रखने की जरुरत है क्योंकि राजस्थान के पास स्मिथ, जोस बटलर और संजू सैमसन जैसे घातक बल्लेबाज हैं और उसके स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का क्वारेंटीन पीरियड भी पूरा होने को है, ऐसे में इसकी संभावना ज्यादा है कि वह हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में खेलने उतरेंगे। 
 
स्टोक्स के आने से राजस्थान का बल्लेबाजी आक्रमण पहले से मजबूत होगा और यह हैदराबाद के लिए कड़ी चुनौती पेश कर सकता है। हैदराबाद को राजस्थान के खिलाफ अतिउत्साह से बचना होगा जबकि राजस्थान को भी पिछली गलतियों से सीख लेकर हैदराबाद के खिलाफ वापसी की कोशिश करनी होगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

LIVE: झारखंड में मतदान का उत्साह, पहले 2 घंटे में 13 फीसदी वोटिंग

विजयपुर उपचुनाव में वोटिंग शुरू होते ही कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी नजरबंद, कांग्रेस के कई बड़े नेता गिरफ्तार

तेलंगाना में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल डीजल के नए दाम जारी, जानें क्या हैं आपके नगर में भाव

Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी भागों में बढ़ी ठंड, दिल्ली एनसीआर में कैसा है मौसम

अगला लेख
More