Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

सहवाग का बड़ा बयान, धोनी पर लगना था 2-3 मैचों का बैन

हमें फॉलो करें सहवाग का बड़ा बयान, धोनी पर लगना था 2-3 मैचों का बैन
, शनिवार, 13 अप्रैल 2019 (23:28 IST)
नई दिल्ली। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना ​​है कि महेंद्रसिंह धोनी को अंपायर उल्हास गंधे से मैदान पर बहस करने के मामले में आसानी से छोड़ दिया गया जबकि उन पर 2 से 3 मैचों का प्रतिबंध लगाकर उदाहरण पेश किया जाना चाहिए था।
 
धोनी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान अंपायर उल्हास गंधे के फैसले को चुनौती देने डगआउट से निकलकर मैदान पर आ गए। मैच के दौरान मैदानी अंपायर से बहस करने के बावजूद प्रतिबंध से बच गए, लेकिन उन्हें मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना देना पड़ा।
webdunia
धोनी की इस हरकत की लगभग सभी ने आलोचना की लेकिन सहवाग पहले बड़े भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने उनके निलंबन की मांग की। सहवाग ने एक वेबसाइट से कहा कि मुझे लगता है कि धोनी को आसानी से छोड़ दिया गया और उन्हें 2-3 मैचों के लिए प्रतिबंधित किया जाना चाहिए था, क्योंकि अगर उन्होंने आज ऐसा किया है तो कोई दूसरा क्रिकेटर कल ऐसा कर सकता है। ऐसे में अंपायर का क्या महत्व रह जाएगा?
 
सहवाग ने कहा कि मुझे लगता है कि उन्हें आईपीएल के कुछ मैचों से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए था जिससे कि उदाहरण पेश हो सके। मैदान में उतरने की जगह उन्हें बाहर रहकर चौथे अंपायर के वॉकीटॉकी से बात करनी चाहिए थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2019 : किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच का ताजा हाल