IPL में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स मैच के हाईलाइट्‍स

Webdunia
रविवार, 21 अप्रैल 2019 (16:50 IST)
हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल में आज लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स को 9 विकेट से रौंद डाला। हैदराबाद को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 5 ओवर शेष रहते अर्जित कर लिया। हैदराबाद की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने 43 गेंदों पर नाबाद 80 रन बनाए। उनके अलावा वॉर्नर ने 38 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली। मैच के हाईलाइट्‍स... 

सनराइजर्स हैदराबाद 9 विकेट से विजयी
हैदराबाद ने 15 ओवर में 1 विकेट खोकर बनाए 161 रन
जॉनी बेयरस्टो 80 और विलियम्सन 8 रन पर नाबाद रहे
हैदराबाद की यह लगातार दूसरी जीत है
कोलकाता नाइटराइडर्स की यह लगातार पांचवीं हार है 
 
हैदराबाद का पहला विकेट गिरा, वॉर्नर आउट
कोलकाता के पृथ्वीराज ने वॉर्नर के ठंडे बिखेरे
वॉर्नर ने 38 गेंदों पर 67 रन बनाए 
वॉर्नर ने 5 छक्के और 3 चौके जड़े
12.2 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 131/1 
 
10 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 109/0 
जॉनी बेयरस्टो 30 गेंदों पर 52 रन पर नाबाद
डेविड वॉर्नर 30 गेंदों पर 52 रन पर नाबाद
कोलकाता का कोई भी गेंदबाज असरदार नहीं 
 
5 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 52/0 
वॉर्नर 25 और बेयरस्टो 24 रन पर नाबाद
 
20 ओवर में कोलकाता का स्कोर 159/8 
हैदराबाद को जीत के लिए मिला 160 रनों का लक्ष्य
 
अंतिम ओवर में कोलकाता का आठवां विकेट गिरा
पीयूष चावला को राशिद खान ने 4 रन पर पैवेलियन भेजा
19.3 ओवर में कोलकाता का स्कोर 150/8
 
कोलकाता का सातवां विकेट गिरा
आंद्रे रसेल भुवनेश्वर के शिकार
भुवनेश्वर की गेंद पर रसेल को राशिद खान ने लपका
18.5 ओवर में कोलकाता का स्कोर 146/7 

18 ओवर में कोलकाता का स्कोर 134/6 
आंद्रे रसेल 3 और पीयूष चावला 0 पर नाबाद 
 
कोलकाता का छठा विकेट गिरा, क्रिस लिन आउट
खलील अहमद की गेंद पर लिन का दर्शनीय कैच विलियम्सन ने लपका
क्रिस लिन ने 47 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली
17 ओवर में कोलकाता का स्कोर 133/6 
 
केकेआर का पांचवां विकेट गिरा
रिंकू सिंह 30 रन बनाकर आउट 
16 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 5 विकेट खोकर 126 रन
 
कोलकाता का चौथा विकेट गिरा
कार्तिक 6 रन बनाकर रन आउट
कोलकाता का स्कोर 8.2 ओवर के बाद 73/4 
 
केकेआर का तीसरा विकेट गिरा
नीतिश राणा 11 रन बनाकर आउट
केकेआर का स्कोर 7.1 ओवर के बाद 65/3
 
केकेआर का दूसरा विकेट गिरा 
शुभम गिल 3 रन बनाकर आउट 
केकेआर का स्कोर 4.2 ओवर के बाद 2 विकेट खोकर 50 रन
 
कोलकाता को खलील अहमद ने दिया पहला झटका
सुनील नारायण 25 रन बनाकर आउट
क्रिस लिन और सुनील नारायण ने पारी की शुरुआत की
 
सनराइसर्ज ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया
कोलकाता नाइटराइडर्स में 2 बदलाव।  
दोनों टीमों के आठ आठ अंक हैं लेकिन हैदराबाद ने एक मैच कम खेला है

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

Morne Morkel : तब और अब...पाकिस्तान टीम के कोच v/s भारतीय टीम के कोच, फैंस ने बनाए बेहतरीन मीम्स

अगले महीने इन दो मैदानों पर इंग्लैंड खेलेगी पाकिस्तान से 3 टेस्ट मैच

विराट कोहली कैसे पहुंचे Fab 4 के अंतिम पायदान पर, 4 साल में 2 टेस्ट शतक के साथ यह भी रहा कारण

IND vs AUS : इन भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ योजना बनाने पर होगा ऑस्ट्रेलिया का ध्यान

IND vs BAN :149 रनों पर भारतीय पेस बेट्री ने चेपॉक पर समेटी बांग्लादेश की पहली पारी

अगला लेख
More